Suzuki ने भारत में उतारा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, जानें फीचर्स और एक्स-शोरूम कीमत
Suzuki: इसकी बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे अपने नज़दीकी Suzuki के अधिकृत शोरूम से बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने इसे Flipkart के जरिए ऑनलाइन खरीदने का ऑप्शन भी दिया है, जिससे लोगों को और ज्यादा सुविधा मिलेगी.
Follow Us:
Suzuki Motorcycle India ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से लोग Suzuki के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतज़ार कर रहे थे और अब कंपनी ने इस इंतज़ार को खत्म कर दिया है. Suzuki e-Access की एक्स-शोरूम कीमत 1,88,490 रुपये रखी गई है. इसकी बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे अपने नज़दीकी Suzuki के अधिकृत शोरूम से बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने इसे Flipkart के जरिए ऑनलाइन खरीदने का ऑप्शन भी दिया है, जिससे लोगों को और ज्यादा सुविधा मिलेगी.
एक बार चार्ज करने पर कितनी चलेगी? जानें रेंज और स्पीड
Suzuki e-Access को खासतौर पर शहर में रोज़ाना इस्तेमाल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 95 किलोमीटर तक चल सकता है, जो डेली ऑफिस या कॉलेज जाने वालों के लिए काफी अच्छा है. इसकी टॉप स्पीड 71 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है, यानी शहर के ट्रैफिक में यह स्कूटर आसानी से चलाया जा सकता है और ओवरटेक करने में भी दिक्कत नहीं होगी.
बैटरी और चार्जिंग: कितना समय लगेगा चार्ज होने में?
Suzuki e-Access में 3.07 kWh की लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है. यही बैटरी इसे अच्छी रेंज देने में मदद करती है. कंपनी के अनुसार, अगर आप इसे घर पर मिलने वाले नॉर्मल चार्जर से चार्ज करते हैं, तो स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे 42 मिनट लगते हैं. वहीं अगर आप फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह स्कूटर सिर्फ 2 घंटे 12 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है. Suzuki का कहना है कि बैटरी में अगर सिर्फ 10% चार्ज भी बचा हो, तब भी स्कूटर की स्पीड और परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता.
पावर, मोटर और राइडिंग मोड्स की पूरी जानकारी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी मोटर 5.49 bhp की पावर और 15 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे स्कूटर स्मूद और पावरफुल फील देता है. बेहतर राइडिंग के लिए इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं - Eco, Ride A और Ride B। Eco मोड बैटरी बचाने में मदद करता है, जबकि Ride A और Ride B मोड्स बेहतर पिकअप और परफॉर्मेंस देते हैं. इसके अलावा, तंग जगहों या पार्किंग में स्कूटर को पीछे ले जाने के लिए इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है, जो शहर में काफी काम आने वाला फीचर है.
ग्राहकों को लुभाने के लिए Suzuki के खास ऑफर्स
यह भी पढ़ें
Suzuki e-Access के साथ कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई बेहतरीन ऑफर्स भी दे रही है. कंपनी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 7 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है, जो इस सेगमेंट में काफी बड़ी बात मानी जा रही है. इसके अलावा, Suzuki का दावा है कि अगर ग्राहक 3 साल बाद स्कूटर बेचते हैं, तो उन्हें इसकी कीमत का 60% तक वापस मिल सकता है. पुराने Suzuki ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का बोनस और नए ग्राहकों को 7,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. साथ ही, सिर्फ 5.99% की शुरुआती ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे इसे खरीदना और आसान हो जाता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें