Advertisement

हर मौसम और हर सड़क पर परखी गई नई Renault Duster, 26 जनवरी को होगी लॉन्च

Renault Duster: मजबूती, आराम और भरोसे का बेहतरीन मेल बनने वाली यह SUV 26 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में दस्तक देगी. उम्मीद की जा रही है कि नई Duster एक बार फिर से मिड-साइज SUV सेगमेंट में रेनो की मजबूत मौजूदगी दर्ज कराएगी.

Author
08 Jan 2026
( Updated: 08 Jan 2026
04:27 PM )
हर मौसम और हर सड़क पर परखी गई नई Renault Duster, 26 जनवरी को होगी लॉन्च
Image Source: Social Media

Renault Duster launch: रेनो इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर SUV में से एक नई Renault Duster को 26 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस SUV पर जबरदस्त मेहनत की है, ताकि यह भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतर सके. रेनो का कहना है कि नई डस्टर को बाजार में उतारने से पहले 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा की टेस्टिंग की गई है. यह टेस्टिंग सिर्फ एक देश या एक तरह की सड़क तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चलाकर परखा गया, जिससे यह हर तरह की सड़क और मौसम में बेहतरीन परफॉर्म कर सके.


हर मौसम में परखी गई SUV की ताकत


नई Renault Duster की सबसे बड़ी खासियत इसकी ऑल-कंडीशन टेस्टिंग है. इस SUV को बेहद ठंडे और बेहद गर्म मौसम में चलाकर जांचा गया. इसे माइनस 23 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की ठंड से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी तक में टेस्ट किया गया. इन हालातों में इंजन की परफॉर्मेंस, कूलिंग सिस्टम, माइलेज और ड्राइविंग स्टेबिलिटी पर खास ध्यान दिया गया, ताकि किसी भी मौसम में गाड़ी की क्षमता प्रभावित न हो. कंपनी का फोकस यह सुनिश्चित करने पर रहा कि चाहे ठंड हो या गर्मी, डस्टर हर हाल में भरोसेमंद साबित हो.

लेह-लद्दाख में हुआ हाई-एल्टीट्यूड ट्रायल

भारत में टेस्टिंग का सबसे अहम हिस्सा लेह-लद्दाख में किया गया हाई-एल्टीट्यूड ट्रायल रहा. नई डस्टर को 18,379 फीट ऊंचे खारदुंग ला तक ले जाया गया, जहां ऑक्सीजन का स्तर काफी कम होता है. ऐसे माहौल में इंजन की ताकत, पावर डिलीवरी, कूलिंग सिस्टम और लंबी दूरी तक चलने की क्षमता को गंभीरता से परखा गया. इस टेस्ट का मकसद यह देखना था कि ऊंचाई वाले इलाकों में भी SUV बिना किसी परेशानी के लगातार बेहतर प्रदर्शन कर सके.

भारतीय सड़कों के लिए खास टेस्टिंग


रेनो ने नई Duster को खासतौर पर भारतीय सड़कों की चुनौतियों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसे खराब और टूटी-फूटी सड़कों, बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर, भारी ट्रैफिक, शहर की भीड़ और हाईवे ड्राइविंग जैसी परिस्थितियों में टेस्ट किया गया. इसके अलावा पानी से भरे रास्तों, धूल भरे इलाकों और चढ़ाई वाले रास्तों पर भी SUV की जांच की गई. भारत की प्रमुख टेस्टिंग सुविधाओं जैसे NATRAX, ARAI, GARC और ICAT में ब्रेकिंग, संतुलन, सस्पेंशन और राइड कंफर्ट पर विशेष फोकस किया गया.

विदेशों में भी चला टेस्टिंग का दौर


ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए नई Renault Duster की टेस्टिंग सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही. इसे ब्राजील, फ्रांस, रोमानिया, चीन और चेक रिपब्लिक जैसे देशों में भी चलाकर परखा गया. अलग-अलग देशों की सड़कों और ड्राइविंग कंडीशन्स से मिले फीडबैक के आधार पर SUV के डिजाइन, मजबूती और आराम में जरूरी सुधार किए गए हैं. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नई डस्टर शहर की सड़कों से लेकर ऑफ-रोड ट्रैक तक हर जगह दमदार प्रदर्शन कर सके.


लॉन्च से पहले रेनो का मजबूत भरोसा


लॉन्च से पहले की गई इतनी व्यापक और कड़ी टेस्टिंग यह साफ दिखाती है कि रेनो नई Renault Duster को भारत के लिए पूरी तरह तैयार करना चाहती है. मजबूती, आराम और भरोसे का बेहतरीन मेल बनने वाली यह SUV 26 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में दस्तक देगी. उम्मीद की जा रही है कि नई Duster एक बार फिर से मिड-साइज SUV सेगमेंट में रेनो की मजबूत मौजूदगी दर्ज कराएगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें