Advertisement

जल्द बदल जाएगा WhatsApp प्रोफाइल का लुक, आ रहा है Cover Photo फीचर

WhatsApp Features: इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने WhatsApp प्रोफाइल को Facebook और LinkedIn की तरह कस्टमाइज कर पाएंगे. यानी अब सिर्फ छोटी प्रोफाइल फोटो ही नहीं, बल्कि उसके ऊपर एक बड़ी कवर फोटो भी लगाई जा सकेगी.

जल्द बदल जाएगा WhatsApp प्रोफाइल का लुक, आ रहा है Cover Photo फीचर
Image Source: Social Media

WhatsApp अब iPhone यूजर्स के लिए प्रोफाइल को और ज्यादा पर्सनल और स्टाइलिश बनाने की तैयारी में है. मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Profile Cover Photo है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने WhatsApp प्रोफाइल को Facebook और LinkedIn की तरह कस्टमाइज कर पाएंगे. यानी अब सिर्फ छोटी प्रोफाइल फोटो ही नहीं, बल्कि उसके ऊपर एक बड़ी कवर फोटो भी लगाई जा सकेगी.


लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फीचर फिलहाल WhatsApp के iOS बीटा वर्जन में देखा गया है, जो Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इससे पहले इसके संकेत Android बीटा में भी मिल चुके हैं, जिससे साफ है कि कंपनी आगे चलकर इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करने की योजना बना रही है.

Profile Cover Photo कैसे करेगा काम


इस नए फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान होगा. WhatsApp प्रोफाइल में आपकी मौजूदा प्रोफाइल फोटो के ठीक ऊपर एक अलग जगह दी जाएगी, जहां आप अपनी पसंद की कवर फोटो लगा सकेंगे. यूजर्स अपने फोन की गैलरी से कोई भी फोटो चुन सकते हैं, चाहें तो उसी समय नई फोटो क्लिक कर सकते हैं और जब मन हो तब कवर इमेज बदल भी सकते हैं.
एक बार कवर फोटो सेट हो जाने के बाद, जब कोई दूसरा व्यक्ति आपका प्रोफाइल देखेगा तो उसे यह कवर फोटो साफ दिखाई देगी.इतना ही नहीं, जब आप खुद अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स खोलेंगे, तब भी आपकी कवर फोटो वहां नजर आएगी. इससे WhatsApp प्रोफाइल पहले से ज्यादा आकर्षक और पर्सनल लगेग.

WhatsApp Business से लिया गया आइडिया


यह फीचर बिल्कुल नया नहीं है. WhatsApp Business यूजर्स के लिए कवर फोटो की सुविधा पहले से मौजूद है. बिजनेस अकाउंट्स काफी समय से कवर फोटो का इस्तेमाल अपनी ब्रांड पहचान दिखाने के लिए कर रहे हैं. अब WhatsApp चाहता है कि आम यूजर्स को भी वही आज़ादी मिले, ताकि वे अपने प्रोफाइल को अपने स्टाइल और मूड के हिसाब से सजा सकें.

कब होगा फीचर लॉन्च


अभी यह फीचर सिर्फ iOS बीटा स्टेज में है, इसलिए इसे सभी यूजर्स के लिए कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई पक्की तारीख सामने नहीं आई है. WhatsApp आमतौर पर नए फीचर्स को धीरे-धीरे रोलआउट करता है, ऐसे में कुछ यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

WhatsApp में लगातार आ रहे नए अपडेट

यह भी पढ़ें

WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. हाल ही में ऐप में ग्रुप्स के लिए मेंबर टैग, टेक्स्ट को स्टिकर में बदलने का ऑप्शन और कस्टम इवेंट रिमाइंडर जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं. कंपनी का साफ फोकस यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइजेशन देने और चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा मजेदार बनाने पर है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें