Tata Punch Facelift 2026 Launch: फर्स्ट लुक के साथ कीमत से लेकर फीचर्स तक जानिए सब कुछ
Tata Punch Facelift: कंपनी ने इस कार में सिर्फ बाहर का लुक ही नहीं बदला, बल्कि इसके अंदरूनी हिस्सों और मैकेनिकल सेटअप में भी कई अहम सुधार किए हैं.
Follow Us:
Tata Punch Facelift Features: भारत में नई Tata Punch Facelift अब आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने इस कार में सिर्फ बाहर का लुक ही नहीं बदला, बल्कि इसके अंदरूनी हिस्सों और मैकेनिकल सेटअप में भी कई अहम सुधार किए हैं. इसकी शुरुआती कीमत करीब 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, Tata की यह माइक्रो SUV अब पहले से ज्यादा दमदार, स्टाइलिश और फीचर्स से भरपूर हो गई है.
पहले से ज्यादा बड़ी और असली SUV जैसी डिजाइन
नई Tata Punch Facelift अब पहले से ज्यादा बड़ी, बोल्ड और SUV जैसी दिखती है. पहली नजर में ही इसका लुक Tata Nexon से काफी मेल खाता है. सामने की तरफ अब पतली LED DRLs दी गई हैं और हेडलैंप्स को नीचे की ओर शिफ्ट किया गया है, जिससे इसका फ्रंट फेस काफी मॉडर्न नजर आता है. नया बंपर और स्लीक डिजाइन वाली ग्रिल Punch को ज्यादा प्रीमियम फील देती है. साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स इसकी पर्सनैलिटी को और बेहतर बनाते हैं. पीछे की तरफ बड़ा बदलाव देखने को मिलता है, जहां अब कनेक्टेड टेल-लैंप्स, ज्यादा ब्लैक क्लैडिंग और नया Tata लोगो दिया गया है. कुल मिलाकर अब Punch हैचबैक कम और एक असली कॉम्पैक्ट SUV ज्यादा लगती है.
इंटीरियर में मिला पूरी तरह नया अनुभव
नई Tata Punch Facelift का केबिन अंदर से पूरी तरह फ्रेश और मॉडर्न लगता है. इसमें अब बड़ी टचस्क्रीन दी गई है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करती है. स्क्रीन पहले से ज्यादा शार्प और तेज रिस्पॉन्स देने वाली है.इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया डैशबोर्ड डिजाइन और टच-बेस्ड HVAC पैनल मिलता है. नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इल्यूमिनेटेड Tata लोगो के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम टच देता है. हालांकि टच पैनल पर उंगलियों के निशान जल्दी दिखने लगते हैं.
फीचर्स और सेफ्टी में बड़ा अपग्रेड
फीचर्स के मामले में नई Punch Facelift काफी आगे निकल गई है. इसमें अब 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो हेडलाइट्स और 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. स्पेस पहले जैसा ही है, लेकिन रियर सीट पर दो लोग आराम से बैठ सकते हैं, जिससे यह फैमिली कार के तौर पर भी अच्छी साबित होती है.
इंजन और मैकेनिकल बदलाव
इंजन की बात करें तो नई Tata Punch Facelift में स्टैंडर्ड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है.सबसे बड़ा बदलाव इसका नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो करीब 120 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है. इसके अलावा CNG वेरिएंट में अब AMT ऑप्शन और पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट में इसे और खास बनाते हैं
कीमत और बाजार में मुकाबला
यह भी पढ़ें
नई Tata Punch Facelift की शुरुआती कीमत करीब 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बेहतर डिजाइन, ज्यादा पावरफुल इंजन और ढेर सारे नए फीचर्स के साथ Punch अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत पैकेज बन गई है. साफ है कि आने वाले समय में यह कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ और ज्यादा मजबूत करने वाली है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें