लंदन की सड़कों पर पाकिस्तानी भेड़िए! ग्रूमिंग गैंग का शिकार बनी 16 साल की सिख लड़की, किडनैपिंग के बाद हैवानियत
पाकिस्तान के दरिंदे हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों की लड़कियों को निशाना बना रहे हैं. 16 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद सिख समुदाय गुस्से में है. लोग कीर स्टार्मर सरकार को जगाने लाउडस्पीकर लेकर उतरे.
Follow Us:
Grooming Gang in UK: लंदन की सड़कों पर एक्टिव एक खतरनाक गैंग, जो लोगों को नहीं बल्कि लड़कियों की अस्मिता को लूटता है. हैरत की बात ये है कि इस गैंग का टारगेट हिंदू और सिख लड़कियां होती हैं. दुनियाभर में आतंकवाद का पौधा रोपने के बाद पाकिस्तानी उन्मादी अब लड़कियों को निशाना बना रहे हैं. ब्रिटेन में सक्रिय पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स ने अब एक सिख नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत को अंजाम दिया है.
पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग ने पहले 16 साल की सिख लड़की को किडनैप किया. फिर उसके कई लोगों ने दुष्कर्म किया. इस दौरान लड़की ने विरोध किया, भागने की कोशिश की तो उसे डराया धमकाया गया. ब्रिटेन में लंबे समय से चल रहे पाकिस्तानी गैंग के खतरनाक कारनामों को ब्रिटेन की कीर स्टार्मर सरकार चुप्पी साधे हुए है. जब सरकार इस जघन्य अपराध पर कुछ नहीं कर सकी तो मोर्चा खुद सिख समुदाय ने संभाला.
200 से ज्यादा सिख आरोपी को घेरने आए
‘द संडे गार्डियन’ (टीएसजी) की रिपोर्ट के मुताबिक, ये गिरोह आम तौर पर 11 से 16 साल की कमजोर लड़कियों को निशाना बनाते हैं. पहले उन्हें प्यार, तोहफों और दोस्ती का लालच दिया जाता है, फिर धीरे-धीरे अलग-थलग कर ब्लैकमेल, धमकियों और मुनाफे के लिए तस्करी जैसे अपराधों में धकेला जाता है.
रिपोर्ट में वेस्ट लंदन के हाउंसलो की एक घटना का जिक्र किया गया है, जहां 16 वर्षीय सिख लड़की का अपहरण कर पाकिस्तानी मूल के लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. फ्लैट में लड़की को बंधक बनाकर 34 साल के शख्स ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया. यह मामला तब सामने आया, जब घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसके बाद सिख समुदाय के 200–300 लोग आरोपियों के आवास के बाहर जमा हुए.
सिख प्रेस एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट लंदन के 200 से ज्यादा सिख समुदाय के लोग एक साथ आए और लड़की को बचाने के लिए घंटों विरोध प्रदर्शन किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कैसे सिख समुदाय के लोग अपनी बेटी को सुरक्षित लाने के लिए आरोपी को घेरने में जुट गए हैं. वह आरोपी के फ्लैट के बाहर जमा हो गए. सिखों ने पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
लाउडस्पीकर लेकर पुलिस को जगाया
पाकिस्तानी गैंग लगातार नाबालिग लड़कियों को अपना शिकार बना रही है. गैंग के लोग ड्रग्स देकर लड़कियों को बेहोश करते हैं फिर हैवानियत को अंजाम देते हैं. कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस इन दरिंदों पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. इसके विरोध में सिख समुदाय ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट की गई. जिसमें सिखों ने लोगों से कहा, हमने बार-बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन उसने कुछ भी नहीं किया. क्या 2026 में सरकार ने इन्हें मंजूरी दे दी. महिलाओं ने भी लाउडस्पीकर से पुलिस को जगाने की कोशिश की.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस सिलसिलेवार शोषण को ब्रिटिश इतिहास का सबसे बड़ा अपराध और उसे छिपाने की कोशिश करार दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, ये ग्रूमिंग गैंग्स दशकों से संगठित बाल यौन शोषण (चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लॉयटेशन—सीएसई) से जुड़े रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि यह कोई अकेली घटना नहीं है. इससे पहले भी रॉदरहैम और रोचडेल जैसे ब्रिटेन के कई कस्बों में हजारों बच्चों के शोषण के मामले सामने आए थे. 2014 की एलेक्सिस जे रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि 1997 से 2013 के बीच रॉदरहैम में कम से कम 1,400 बच्चों के साथ यौन शोषण हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश आरोपियों की पहचान पाकिस्तानी मूल के लोगों के रूप में हुई थी.
पीड़ितों ने बताया दर्द
रिपोर्ट में कहा गया, पीड़ितों ने बेहद भयावह अनुभव साझा किए, जिनमें शहरों के बीच तस्करी, हथियारों से धमकियां और हिंसक बलात्कारों को देखने के लिए मजबूर किया जाना शामिल है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजनीतिक शिष्टाचार और नस्लवाद के आरोपों के डर ने जांच को प्रभावित किया, जिससे ये गिरोह लंबे समय तक बिना रोक-टोक काम करते रहे.
पिछले साल ‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर हुए आव्रजन-विरोधी प्रदर्शनों के पीछे दशकों से सुलगती नाराजगी रही है. यह नाराजगी राज्य की उन गंभीर विफलताओं से जुड़ी बताई गई, जिनमें ग्रूमिंग गैंग घोटाले भी शामिल हैं, जहां मुख्यतः पाकिस्तानी मूल के लोग कमजोर ब्रिटिश लड़कियों, अल्पसंख्यकों (सिख हिंदू) के साथ शोषण किया गया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement