Advertisement

ट्रंप का कॉल आते ही पुतिन ने कार्यक्रम को छोड़ा, कहा- क्या पता नाराज हो जाएं…, Video Viral

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के बीच में अचानक मंच छोड़कर चले जाते हैं, क्योंकि उन्हें अमेरिका से एक अहम कॉल आता है. मंच से जाते-जाते पुतिन जो कहते हैं, वह सुनकर दर्शक हंस पड़ते हैं और माहौल हल्का हो जाता है. देखिए यह खास वीडियो, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गुरुवार को एक महत्वपूर्ण और लंबी टेलीफोनिक बातचीत हुई. इस वार्ता में यूक्रेन युद्ध, ईरान और अन्य वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. लेकिन इस बातचीत से पहले एक दिलचस्प घटना घटी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, जब ट्रंप का फोन आया, उस समय पुतिन एक अहम सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जैसे ही उन्हें कॉल की सूचना मिली, उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोका और मंच से उतरकर ट्रंप से बात करने चले गए. यह दृश्य न केवल हैरान करने वाला था, बल्कि दोनों नेताओं के बीच के रिश्तों को भी दर्शाता है.

‘क्या पता अमेरिकी राष्ट्रपति नाराज हो जाएं…’
पुतिन ने मजाकिया लहजे में कहा कि ट्रंप को इंतजार कराना ठीक नहीं है. क्या पता अमेरिकी राष्ट्रपति नाराज हो जाएं. पुतिन ने कार्यक्रम के बीच में कहा, "कृपया नाराज मत होइए, हम और भी बात कर सकते थे. लेकिन उन्हें (ट्रंप को) इंतजार कराना थोड़ा अजीब लगता है, वे नाराज हो सकते हैं." 
इस टिप्पणी के बाद दर्शकों के बीच हंसी की लहर दौड़ गई और तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. यह घटना मॉस्को में आयोजित 'स्ट्रॉन्ग आइडियाज़ फॉर न्यू टाइम' फोरम के दौरान घटी, जहां व्लादिमीर पुतिन एक पैनल चर्चा में हिस्सा ले रहे थे. इस बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुतिन दर्शकों से मुस्कुराते हुए माफी मांगते हैं और बताते हैं कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कॉल आया है, जिसके चलते उन्हें मंच छोड़ना पड़ रहा है.

बातचीत के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "हमारी बात हुई. यह काफी लंबी बातचीत थी. हमने बहुत सारे मुद्दों पर बात की, जिनमें ईरान और यूक्रेन युद्ध भी शामिल है." हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत के बावजूद यूक्रेन संकट को लेकर कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी. ट्रंप ने कहा, “मैं इससे खुश नहीं हूं... नहीं, आज पुतिन के साथ किसी तरह की बात पर कोई प्रगति नहीं हुई."

क्रेमलिन ने भी की फोन कॉल की पुष्टि
इस फोन कॉल की पुष्टि क्रेमलिन ने भी की और बताया कि दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत चली. क्रेमलिन के वरिष्ठ अधिकारी यूरी उशाकोव ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रपति ने साफ कहा कि रूस अपने तय उद्देश्यों को हासिल करके रहेगा. यानी उन जड़ों को खत्म करना जो मौजूदा हालात की वजह बनीं. रूस अपने लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा.’
यह कॉल ऐसे समय पर हुई है, जब अमेरिका ने यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियारों की आपूर्ति पर अस्थायी रोक लगा रखी है, और यूरोपीय देशों पर समर्थन बढ़ाने का दबाव लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच, ईरान पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिम एशिया में कूटनीतिक समाधान की अपील करते हुए तनाव कम करने का आग्रह भी किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →