Advertisement

ट्वीट कर जंग लड़ने के लिए पैसे मांग रहा था पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर हुई फजीहत तो दी हास्यास्पद सफाई

भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में पाकिस्तान अब एक बार फिर भीख मांग रहा है. जंग के बीच पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने और लोन की मांग की है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसके बाद अब भारत-पाकिस्तान आमने-सामने खड़े हैं. अभी तो भारत की कार्रवाई को दो दिन ही हुए हैं और पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकल गई. भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. इधर, पाकिस्तान खुद अपनी पीठ ठोक रहा था, मगर उसकी सच्चाई उस वक़्त सामने आ गई है जब पाकिस्तान सरकार कटोरा लेकर अपने सहयोगियों के पास पहुंच गया. और भीख मांगने लगा. 


फिर से भीख माँगने लगा पाकिस्तान

दरअसल, पाकिस्तान सरकार के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट हुई, जिसमें लोन की मांग की गई. वो भी उन्हीं देशों से जो पहले से ही उसे पैसे देकर पछता रहा होगा. यानी पहले का कर्ज तो चुका नहीं, मगर भारत संग जंग में इतनी बर्बादी हो गई कि फिर से लोन लेने की जरूरत पड़ रही है. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय का एक्स पर पोस्ट पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है. इसमें वह सहयोगियों से अपील करती हुई दिख रही है. इस पोस्ट में लिखा है कि ‘सरकार दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अब अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण की अपील करती है. बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं. राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह किया गया है. @WorldBank #IndiaPakistanWar #PakistanZindabad.’

मज़ाक़ उड़ा तो बनाने लगा बहाना

पाकिस्तान सरकार का पोस्ट वायरल हुआ तो दुनिया भर में उसका मज़ाक़ बनने लगा. अपना मज़ाक़ बनता देख पाकिस्तान ने नया बहाना बनाया. पाक के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का दावा है कि सरकार के आर्थिक मामले के मंत्रालय, आर्थिक मामलों के प्रभाग का X अकाउंट हैक हो गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement