Advertisement

श्रीलंका के मुश्किल वक्त में पाकिस्तान ने ये कैसी मदद की? भेजी एक्सपायर्ड राहत सामग्री, पोल खुली तो डिलीट किया पोस्ट

श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह और बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है. भारत समेत कई देशों ने श्रीलंका में अलग-अलग तरह से मदद भेजी है. इनमें पाकिस्तान भी शामिल था. श्रीलंका के बुरे वक्त में पाकिस्तान से जो मदद भेजी गई वो उससे भी बुरी थी.

क्या… पाकिस्तान ने श्रीलंका की मदद की? क्या… पाकिस्तान ने श्रीलंका को राहत सामग्री भेजी है? पाकिस्तान का किसी देश की मदद करना अपने आप में ही शॉकिंग था. पाकिस्तान से जो उम्मीद नहीं थी उसने वो कर दिखाया, लेकिन कुछ ही समय में पाकिस्तान ने ये गलतफहमी भी दूर कर दी. जब पता चला कि उसने श्रीलंका में जो राहत सामग्री भेजी है वो तो एक्सपायर डेट की थी. 

श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह और बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है. भारत समेत कई देशों ने श्रीलंका में अलग-अलग तरह से मदद भेजी है. इनमें पाकिस्तान भी शामिल था. श्रीलंका के बुरे वक्त में पाकिस्तान से जो मदद भेजी गई वो उससे भी बुरी थी. पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक्सपायर्ड फूड पैकेट भेज दिए. इन पैकेट पर एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2024 की थी. 

वाहवाही लूटने चला था पाकिस्तान खुल गई पोल

अब पाकिस्तान ने श्रीलंका की मदद की थी तो दुनिया को बताना भी था. वाहवाही भी लूटनी थी, लेकिन वाहवाही की कोशिश में ही सारी पोल पट्टी खुल गई. श्रीलंका में पाकिस्तान हाई कमीशन ने फूड पैकेट्स की फोटो पोस्ट की. जिसमें पानी, दूध पाउडर और आटे सहित कई राहत सामग्री के फूड पैकेट्स थे. पीले रंग के पैकेट्स को ध्यान से देखने पर साइड में नीचे की तरफ EXP 10/2024 लिखा था. वैसे तो इस EXP का मतलब एक्सपायरी ही होता है. लेकिन पाकिस्तान में इसका मतलब फ्रेश भी हो सकता है. 

इस पोस्ट के साथ पाकिस्तान ने हर मुश्किल घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़े रहने का दावा किया, लेकिन सोशल मीडिया पर बाज जैसी नजर रखने वाले लोगों की नजर फूड पैकेट्स की तारीख पर चली ही गई.  देखा तो खाद्य सामग्री तो पिछले साल ही खराब हो चुकी थी. यानी पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक साल पुराना सामान भेजा था. पाकिस्तान की इपाकिस`स हरकत के बाद लोग जमकर खिंचाई कर रहे हैं. जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान आदत से मजबूर है. हालांकि पाकिस्तान हाई कमीशन के अकाउंट पर ये पोस्ट चुपचाप डिलीट कर दिया गया है. न ही उसकी ओर से अभी तक कोई रिएक्शन आया है. 

श्रीलंका में 350 से ज्यादा लोगों की मौत 

श्रीलंका बाढ़ और तूफान की दोहरी मार झेल रहा है. जानकारी के मुताबिक इस आपदा में 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लापता हैं. वहीं, लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. श्रीलंका की इस मुश्किल घड़ी में भारत ने साइक्लोन दितवाह से निपटने के लिए ऑपरेशन सागर बंधु चलाया. इसके तहत श्रीलंका को 53 टन राहत सामग्री भेजी गई. साथ ही साथ कोलंबो में इंडियन नेवी के दो जहाज से 9.5 टन इमरजेंसी राशन भेजा गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →