Advertisement

अपनी बेइज्जती पर भी पाकिस्तान को हो रहा नाज! मुनीर के डंपिंग ट्रक वाले बयान की शहबाज के मंत्री ने की पुष्टि, बताया किसके सामने कही थी ये बात

कुछ समय पहले असीम मुनीर ने कहा था कि भारत हाईवे पर आती हुई मर्सिडीज है, लेकिन पाकिस्तान बजरी से भरा डंप ट्रक है. इसपर अब पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने मुहर लगा दी है और इस बयान को स्वीकार कर लिया है.

Asim Munir/Mohsin Naqvi

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर हाल ही में अमेरिकी दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उनका एक बयान चर्चाओं में बना रहा. मुनीर ने अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानियों से बात करते हुए कहा कि भारत लग्जरी कार है तो उनका देश किसी ट्रक की तरह है. 

असीम मुनीर ने ये बयान कुछ ही लोगों के सामने दिया था. जिसे लेकर सवाल उठ रहे थे कि इसमें कितनी सच्चाई है. लेकिन अब शहबाज शरीफ की सरकार में मंत्री मोहकसिन नकवी ने सार्वजनिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने यह भी बताया कि मुनीर ने सऊदी अरब के अधिकारियों के सामने यह बयान दिया गया.

गृह मंत्री मोहसिन नकवी का बयान 

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, 'भारत से जब हमारी लड़ाई चल रही थी तो सऊदी अरब सुलह की कोशिश में लगा था. सऊदी का एक डेलीगेशन भारत से होकर पाकिस्तान आया था और समझा रहा था कि कैसे जंग में भारी नुकसान हो सकता है. इस पर फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने कहा कि भारत मर्सिडीज है तो पाकिस्तान बजरी का ट्रक है. अब आप समझ लें कि किसे ज्यादा नुकसान होगा.'

नकवी ने मुनीर के बयान को बताया तारीफ  

मोहसिन नकवी ने असीम मुनीर के बयान को सपोर्ट किया. उन्होंने इसकी तारीफ की तरह पेश किया. लेकिन लोगों ने इसका मजाक बना दिया. पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं. यूजर्स भी तंज कस रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि खुद को भारी बताने के चक्कर में पहले मुनीर और अब नकवी ने दुनिया के सामने ये मान लिया कि पाकिस्तान कितनी खराब स्थिति में है.

आपको बता दें कि असीम मुनीर ने बीते हफ्ते ही ये बयान दिया था. अमेरिका के फ्लोरिडा में पाकिस्तानी समुदाय के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि भारत हाईवे पर आती हुई मर्सिडीज है, लेकिन पाकिस्तान बजरी से भरा डंप ट्रक हैं. अब समझिए कि अगर ट्रक कार से टकराता है तो नुकसान किसका होगा.' उनके इस बयान को अब पाकिस्तान में नकवी ने दोहराया है. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार की खूब फजीहत हो रही है.

असीम मुनीर ने क्यों दिया ऐसा बयान

पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया. इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए इन्हें ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 से 10 मई तक पाकिस्तान पर हमले किए गए. 

इसके बाद से पाकिस्तान चीख-चीख कर ये बताने की कोशिश कर रहा है कि उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. और अपने इसी बात को बल देने के लिए पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने ऐसा बयान दिया. हालांकि अब उनके इस बयान की जमकर फजीहत हो रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE