मुनीर ने शहबाज को बना दिया उल्लू! चाइनीज मिलिट्री की फोटो गिफ्ट कर भारत का बताया, लोगों ने लिए मजे
पाकिस्तान में असिम मुनीर ने डिनर पर पहुंचे पीएम शरीफ को एक तस्वीर भेंट की. इस तस्वीर के बारे में उन्होंने भारत पर पाकिस्तान के हमले का बताया और बड़े ही शान के साथ पीएम शहबाज को गिफ्ट कर दिया. पर असलियत में ये तस्वीर 2019 चीन की सेना की है.
Follow Us:
पाकिस्तान और इसके झूठे दाव अब पूरी दुनिया में हाशिए पर आ चुके है. एक बार फिर पाकिस्तान का झूठ सबके साने आ गया और लोग इसके जमकर मजे ले रहे हैं. दरअसल पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर ने फील्ड मार्शल चुने जाने के बाद रविवार को डिनर का आयोजन हुआ. इस डिनर पार्टी में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से लेकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो सहित राजनीति और सेना से जुड़े कई बड़े अधिकारी शिरकत करने पहुंचे थे. अब इस बीच शहबाज शरीफ को गिफ्ट की गई एक तस्वीर पर अब विवाद हो गया है.
'नकल करने के लिए अक्ल भी चाहिए'
AIMIMI चीफ ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ द्वारा अपने प्रधानमंत्री को भेंट की गई चाइनीज आर्मी ड्रिल की तस्वीर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये लोग क्या भारत से कंपीट करेंगे, इन्हें नकल भी करने नहीं आती है, दरअसल नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है.
दरअसल आज़म मुनीर ने डिनर पर पहुंचे पीएम शरीफ को एक तस्वीर भेंट की. इस तस्वीर के बारे में उन्होंने भारत पर पाकिस्तान के हमले का बताया और बड़े ही शान के साथ पीएम को गिफ्ट कर दिया. पर जैसे ही ये तस्वीर लोगों के नज़र में आई तो मुनीर का भंडा फूट गया. असल में ये तस्वीर 2019 की है. कहा जा रहा है कि यह तस्वीर 18 अगस्त 2018 की है. चीन की सेना PLA के 74वें ग्रुप के तहत PHL-03 लंबी दूरी के रॉकेट सिस्टम के जरिए कई रॉकेट दागे गए. ये रॉकेट रात के समय दागे गए थे और यह तस्वीर चीन की इसी सैन्य कार्रवाई की है.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल 7 मई को सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. लेकिन इसके बाद 10 मई को सीजफायर का ऐलान हो गया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement