Advertisement

PM मोदी के Birthday पर पूर्व PAK क्रिकेटर कनेरिया ने S-400 के साथ फोटो पोस्ट कर दीं शुभकामनाएं, पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची!

कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब हैं, बावजूद इसके एक पाकिस्तानी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 के साथ फोटो पोस्ट की.

PM Modi (@DanishKaneria61)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के मौके पर दुनिया भर से शुभकामनाएं मिली. कई राष्ट्राध्यक्षों, खिलाड़ियों, सिने स्टार्स समेत कई गणमान्य लोगों ने पीएम मोदी को उनके 75 साल पूरा होने पर बधाई दी. इसी बीच उनके लिए एक बधाई पाकिस्तान से भी पहुंची. कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब हैं बावजूद इसके पीएम मोदी के लिए पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बधाई भेजी.  इस जन्मदिन संदेश में पीएम मोदी की तस्वीर मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 के साथ है. PM मोदी ने ये तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पंजाब स्थित आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर खिंचवाई थी.

कनेरिया ने अपने एक्स अकाउंट पर किया पोस्ट

दानिश कनेरिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और भारत को शांति एवं समृद्धि की ओर ले जाने में निरंतर सफलता प्रदान करे."

दानिश कनेरिया पाकिस्तानी के चुनिंदा हिंदुओं में से एक हैं और वे पाक सरकार को उनकी आतंकपरस्त नीति के लिए लताड़ते रहते हैं. उनके द्वारा पीएम मोदी को बधाई देने के लिए S-400 वाली तस्वीर के चुनाव का प्रतीकात्मक महत्व है. एक पाकिस्तानी होने के बावजूद दानिश कनेरिया ने जिस तरह से पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देना लोगों को हरीन कर रहा है.

S-400 के साथ फोटो क्या दर्शा रहा है?

7 मई 2025 को जब भारत ने पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. तब मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 की इस ऑपरेशन में बड़ी भूमिका रही. इस मिसाइल ने भारत के लिए कवच का काम किया और पाकिस्तान को सबक सिखाने में अहम साबित हुआ. 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के दर्जनों झूठ में से एक झूठ S-400 को लेकर भी था. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने JF-17 थंडर जेट्स से हाइपरसोनिक मिसाइल्स दागकर आदमपुर एयरबेस पर मौजूद S-400 को नुकसान पहुंचाया है. 

पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने के लिए पीएम मोदी 13 मई को ही आदमपुर एयरबेस पहुंचे और जवानों से मुलाकात की. इस दौरान S-400 वहां पूरी तरह सुरक्षित मौजूद था. पीएम मोदी की S-400 बैकग्राउंड वाली तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे उन्होंने एक्स पर भी शेयर किया था. क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इसी तस्वीर के साथ पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और पाकिस्तान को फिर आईना दिखा दिया. बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सैकड़ों पाकिस्तानी आतंकियों का सफाया किया था. पाकिस्तान की गुहार पर 10 मई की शाम दोनों देशों में सीजफायर हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE