एर्दोगन ने अगले राष्ट्रपति को गिरफ्तार करवाकर बड़ी गलती कर दी, क्या तुर्की में होगा तख्तापलट !
इस्तांबुल के मेयर और विपक्षी नेता इकराम इमामोअलु की गिरफ्तारी के बाद तुर्की में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. एर्दोगान सरकार इस पर कड़ा रुख अपना रही है, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा रही है और सार्वजनिक समागमों पर रोक लगा रही है. यह घटना एर्दोगान सरकार के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शनों में से एक है, जिसमें गेजी पार्क प्रदर्शन और 2016 का सैन्य तख्तापलट का प्रयास शामिल हैं.
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement