Advertisement

‘क्या तुम बेवकूफ हो…’ रिपोर्टर ने दिखाया आईना तो फिर भड़के ट्रंप, नेशनल गार्ड हमले में बाइडेन पर फोड़ा ठीकरा

अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड्स जवान की हत्या के बाद इस घटना का ठीकरा पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन पर फोड़ने की कोशिश की.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों पत्रकारों पर भड़के हुए हैं. हाल ही में उन्होंने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सामने एक लेडी पत्रकार को घटिया रिपोर्टर कहा था. इस बार उन्होंने रिपोर्टर को बेवकूफ कह डाला. 

अमेरिका (America) में व्हाइट हाउस (White House) के पास नेशनल गार्ड्स जवान की हत्या के बाद इस घटना का ठीकरा पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन पर फोड़ने की कोशिश की. उन्होंने घटना पर जमकर गुस्सा निकाला. हमले में शामिल संदिग्ध की पहचान अफगान मूल के रहमानुल्लाह लाकनवाल के तौर पर हुई. जो कि साल 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था. ट्रंप ने इसे बाइडेन सरकार की कमजोर रेसेटलमेंट पॉलिसी का नतीजा बताया है. 

रिपोर्टर ने पूछा- बाइडेन का क्या दोष? 

संदिग्ध हमलावर भले ही 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया हो लेकिन साल 2024 में उसने शरणार्थी के दर्जे के लिए अप्लाई किया था और उसे अप्रैल 2025 में मंजूरी मिली थी. जब ट्रंप ने देश में संदिग्ध की मौजूदगी को 2021 के 'ऑपरेशन एलाइज वेलकम' प्रोग्राम से जोड़ा तो वहां मौजूद पत्रकार ने उनसे क्रॉस क्वेश्चन किया. रिपोर्टर ने कहा, अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध अफगानिस्तान में CIA के साथ काम कर चुका था और उसकी वेटिंग साफ आई थी. उसकी जांच की गई और वह बेदाग निकला. इस पर ट्रंप ने तुरंत कहा, वह शख्स (हमलावर) पागल हो गया था. कोई वेटिंग नहीं हुई. इस पर रिपोर्टर ने पूछा, वास्तव में, आपके ही डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) ने हालिया रिपोर्ट में पुष्टि की है कि अफगानों की पूरी जांच हुई थी.

सवाल पर तिलमिला गए ट्रंप

रिपोर्टर के सवाल उठाने पर ट्रंप तिलमिला उठे और चिल्लाते हुए बोले, ‘क्या तुम स्टूपिड (बेवकूफ) हो? क्या तुम बेवकूफ इंसान हो? ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में कहा, क्योंकि बाइडेन ने इन्हें प्लेन से लाकर हजारों के साथ छोड़ दिया, जो यहां नहीं होने चाहिए. इस दौरान ट्रंप का गुस्सा साफ दिख रहा था. ट्रंप का रिपोर्टर पर भड़कते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

सऊदी प्रिंस से सवाल पर भी रिपोर्टर पर भड़के थे ट्रंप 

हाल ही में सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिका का दौरा किया था. इस दौरान व्हाइट हाउस में उन्होंने ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान ABC न्यूज की पत्रकार ने मोहम्मद बिन सलमान से पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या पर सवाल पूछा था. रिपोर्टर ने कहा था, खाशोगी का मर्डर हुआ, सऊदी पर भरोसा क्यों करें? इस पर ट्रंप बीच में ही झल्ला गए. ट्रंप ने खाशोगी की हत्या के सवाल को टालते हुए कहा कि वह (जमाल खाशोगी) काफी विवादित थे. क्राउन प्रिंस को इसके बारे में कुछ नहीं पता था. हम इस बात को यहीं छोड़ सकते हैं.’ ट्रंप ने कहा, फेक न्यूज, ABC फेक न्यूज, इस बिजनेस में सबसे बुरे संस्थानों में से एक. ट्रंप ने ये कहते हुए जर्नलिस्ट मैरी ब्रूस को फटकारा कि वो क्राउन प्रिंस को शर्मिंदा कर रही हैं. वो हमारे मेहमान हैं. 

मैरी ब्रूस ने एपस्टीन फाइल पर ट्रंप से पूछा, फाइल जारी करने में इतनी देर क्यों हो रही है? इस पर ट्रंप ने गुस्से में कहा, मामला इन फाइलों को जारी करने या नहीं करने का नहीं है. आपका (मैरी ब्रूस) का रवैया बकवास है. मुझे सवाल से नहीं आपके तरीके से परेशानी है. आप एक घटिया रिपोर्टर हैं.  आप जिस तरह से सवाल पूछते हैं आप एक घटिया इंसान और घटिया रिपोर्टर हैं. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE