शोक सभा है या मजाक! बगल में खड़ी थी चार्ली किर्क की विधवा, झूमने लगे ट्रंप, उठने लगे सवाल
अपने सबसे करीबी चार्ली किर्क की शोक सभा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अतरंगी अंदाज दिखा. उन्होंने उस वक्त लोगों को हैरान कर दिया जब वह चार्ली किर्क को महान बताते हुए झूमने लगे.
Follow Us:
जब हजारों अमेरिकी एक कार्यकर्ता की मौत का शोक मना रहे थे, आंसू बहा रहे थे उस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डांस कर रहे थे. वो भी तब जब वह कार्यकर्ता ट्रंप का बेहद करीबी था. ये नजारा दिखा चार्ली किर्क की श्रद्धांजलि सभा में. यहां ट्रंप चार्ली किर्क की विधवा को सहारा देते हुए डांस करने लगे. ये मोंमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कभी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं तो कभी हरकतों को लेकर, लेकिन इस बार तो हद ही कर दी. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अपने सबसे करीबी चार्ली किर्क की शोक सभा में पहुंचे थे. यहां किर्क को श्रद्धांजलि देने हजारों लोग जमा हुए थे. शोक सभा में ट्रंप चार्ली किर्क को याद कर अचानक झूमने लगे. इस दौरान किर्क की वाइफ उनके साथ मौजूद थी. वह ट्रंप को झूमते देख हंसने लगी और सिर नीचे की ओर झुका लिया.
चार्ली किर्क की श्रद्धांजलि सभा एरिज़ोना के ग्लेनडेल स्थित स्टेट फार्म स्टेडियम रखी गई थी. इस कार्यक्रम में लगभग 65 हजार लोग मौजूद थे. इस शोक सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रंप ‘अमेरिका द ब्यूटीफुल’ गाना गुनगुना रहे थे और हाथ हिलाते हुए झूम रहे थे. इस क्लिप में उनके साथ खड़ी किर्क की वाइफ एरिका आंसुओं के बीच मुस्कुराते हुए दिख रही है.
सोशल मीडिया पर उड़ा ट्रंप का मजाक
सोशल मीडिया पर ट्रंप के डांस को लेकर लोगों ने अलग अलग रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, एक विधवा के साथ ट्रंप का ये रूप अजीब है.
किसी ने ट्रंप को जोकर प्रेसीडेंट ऑफ यूनाइटेड स्टेट करार दिया. एक यूजर ने लिखा, चार्ली किर्क के जीवन और अमेरिका की महानता का जश्न मनाना और आनंद मनाना अजीब है.
एलन मस्क के साथ दिखे डोनाल्ड ट्रंप
चार्ली किर्क को श्रद्धांजलि देने सबसे अमीर शख्सियत एलन मस्क भी पहुंचे. इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बगल में बैठे दिखे. हाल ही में ट्रंप और मस्क के बीच तीखे झगड़े के बाद ये पहला मौका है जब दोनों को साथ देखा गया है. यहां दोनों ने हाथ मिलाया और बातचीत भी की. एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'चार्ली के लिए'.
कौन थे चार्ली किर्क?
चार्ली किर्क डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर दक्षिणपंथी रिपब्लिकन आंदोलन की नई पीढ़ी की आवाज के रूप में तेजी से उभर रहे थे. किर्क को रूढ़िवादी राजनीतिक कार्यकर्ता और प्रखर वक्ता के रूप में जाना जाता था. उन्होंने टर्निंग प्वाइंट USA की भी स्थापना की थी. उन्हें MAGA कैंपेन के हीरो के साथ-साथ अमेरिकी कंजर्वेटिव युवाओं का रोल मॉडल भी माना जाता था.
चार्ली किर्क ने खुलकर ट्रंप की विचारधारा और एजेंडे को आगे बढ़ाया. साल 2020 में ट्रंप की हार के बाद किर्क ने इसके लिए प्रवासियों और ट्रांसजेंडर समुदाय को जिम्मेदार ठहराया था.
कैसे हुई थी किर्क की हत्या?
31 साल के चार्ली किर्क 17 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. किर्क गोलीबारी से ठीक पहले दर्शकों के एक सवाल का जवाब दे रहे थे. विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि हमलावर ने लगभग 180 मीटर दूर एक इमारत से गोली चलाई थी.
चार्ली किर्क की पत्नी ने हत्यारे को किया माफ
वहीं, चार्ली किर्क की हत्या टायलर रॉबिन्सन का हाथ था, लेकिन शोक सभा में किर्क की पत्नी एरिका ने उसे माफ कर दिया. एरिका ने सबको चौंकाते हुए कहा, मेरे पति चार्ली युवाओं को बचाना चाहते थे. मैं उसे माफ करती हूं.
किर्क के हत्यारे को माफ करते हुए एरिका फूट-फूटकर रोने लगी. हॉल में मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने एरिका की इस बात पर नाराजगी भी जताई. लोगों ने इसे हैरानी भरा कदम करार दिया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement