सऊदी में 73 साल बाद बिकेगी ऐल्कोहल, जानें क्या है सऊदी अरब का विजन 2030?
हाल ही में यह खबर सोशल मीडिया और कई न्यूज़ प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई कि सऊदी अरब ने 73 साल बाद शराब पर से प्रतिबंध हटा दिया है. कहा गया कि सरकार ने पर्यटन बढ़ाने और आगामी ग्लोबल इवेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. लेकिन बाद में यह खबर फर्जी निकली. अरब न्यूज ने स्पष्ट किया कि शराब पर बैन पूरी तरह से नहीं हटाया गया है.

सऊदी अरब को लेकर हाल ही में एक ऐसा दावा सामने आया है, जिसमें कहा गया कि देश ने 73 साल पुराने शराब प्रतिबंध को हटा दिया है. इस खबर ने सोशल मीडिया और कई अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर तूफान मचा दिया. कई लोगों ने इसे सऊदी अरब के बदलते सामाजिक माहौल का प्रतीक माना. लेकिन जैसे-जैसे खबर की पड़ताल हुई, सच्चाई सामने आई. सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी अरब न्यूज ने इस दावे को फर्जी करार देते हुए साफ किया कि पूरे देश में शराब की बिक्री की कोई छूट नहीं दी गई है.
सऊदी की शराब नीति में बदलाव की सच्चाई क्या?
भले ही सऊदी अरब ने शराब के पूर्ण प्रतिबंध को खत्म नहीं किया हो, लेकिन कुछ सीमित क्षेत्रों में विदेशी पर्यटकों के लिए खास नियम बनाए जा रहे हैं. दरअसल, सऊदी सरकार अपने 2030 विजन और 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन और वैश्विक निवेश को बढ़ावा देना चाहती है. इसी उद्देश्य से देश के कुछ चुनिंदा स्थानों जैसे नियोम, सिंदलाह द्वीप और रेड सी प्रोजेक्ट में बीयर, वाइन और साइडर जैसे हल्के एल्कोहल के उपयोग की अनुमति दी जा सकती है.
कहाँ और कैसी शराब होगी उपलब्ध?
यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि सऊदी सरकार पूरे देश में शराब बेचने की अनुमति नहीं दे रही है. केवल विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हाई-एंड होटल्स, रिसॉर्ट्स और विदेशी पर्यटकों के लिए बनाए गए क्षेत्रों में शराब उपलब्ध कराई जाएगी. इनमें भी सिर्फ सीमित प्रकार की शराब, जैसे बीयर, वाइन और साइडर ही सर्व किए जाएंगे. स्पिरिट आधारित एल्कोहल, जैसे वोदका या रम, अब भी प्रतिबंधित रहेंगे.
सऊदी अरब का विजन 2030
सऊदी अरब का "विजन 2030" योजना देश की अर्थव्यवस्था को तेल पर निर्भरता से हटाकर विविध क्षेत्रों में फैलाने का प्रयास है. पर्यटन, मनोरंजन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कुछ सामाजिक और कानूनी बदलाव किए जा रहे हैं. शराब नीति में यह आंशिक बदलाव इसी दिशा में एक छोटा लेकिन प्रतीकात्मक कदम माना जा रहा है. इसके जरिए सरकार विदेशी निवेशकों और पर्यटकों को आकर्षित करना चाहती है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हों और वैश्विक मंच पर देश की छवि मजबूत हो.
हालांकि शराब पर से प्रतिबंध हटाने की खबर ने लोगों में उत्सुकता जगा दी थी, लेकिन सच्चाई ये है कि सऊदी अरब अब भी शराब पर सख्त रुख बनाए हुए है. केवल कुछ विशेष क्षेत्रों में, वो भी विदेशी पर्यटकों के लिए, सीमित रूप में कुछ प्रकार की शराब की अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है. यह फैसला देश के सांस्कृतिक मूल्यों, धार्मिक मान्यताओं और आधुनिक वैश्विक जरूरतों के बीच संतुलन बनाने का प्रयास है. ऐसे में यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि सऊदी अरब में अब खुलेआम शराब बिकेगी. यह केवल एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है आर्थिक और सामाजिक बदलाव को संतुलित रूप में आगे बढ़ाना.