लड़खड़ाया कांवड़िया तो इंस्पेक्टर ने संभाला...कांवड़ उठाकर पेश की सेवा और समर्पण की मिसाल, हर तरफ हो रही है तारीफ
स्पेक्टर रमाकांत पचौरी की यह पहल न केवल पुलिस और आम जनता के बीच के रिश्तों को मजबूत करती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि जब सेवा और श्रद्धा साथ चलें, तो समाज में सौहार्द और विश्वास खुद-ब-खुद बढ़ जाता है.

हरिद्वार से लौटते कांवड़ियों के बीच एक अनोखा और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के पास दिल्ली रोड पर, ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने मानवता और श्रद्धा का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसे देख हर कोई हैरान भी हुआ और भावुक भी.
थानेदार ने उठाई कांवड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कांवड़िया भारी-भरकम कांवड़ लेकर जा रहा था, जिसे उठाना उसके लिए मुश्किल हो रहा था. यह देखकर इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी खुद आगे बढ़े और बिना झिझक कांवड़ उठाने में उसकी मदद की. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपनी वर्दी में रहते हुए यह काम किया. जिससे उनका समर्पण और सेवा भाव और भी खास बन गया.
इंस्पेक्टर पचौरी के वीडियो को खूब किया जा रहा है पसन्द
इंस्पेक्टर पचौरी न सिर्फ कुछ दूरी तक कांवड़ को अपने कंधे पर उठाकर चले, बल्कि श्रद्धा से भरकर कांवड़ यात्रा का हिस्सा भी बने. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग थानेदार साहब की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वर्दी सिर्फ कानून की नहीं, इंसानियत की भी पहचान है.
पुलिस और जनता के बीच के रिश्तों को किया मजबूत
#KanwadYatra2025 | मेरठ अपडेट
— Report1 Bharat (@Report1Bharat) July 15, 2025
ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का वीडियो वायरल
कांवड़ उठाकर लगाए "बम बम भोले" के जयकारे
श्रद्धालुओं में बढ़ा उत्साह, कांवड़ियों ने की सराहना#Meerut #KanwarYatra #InspiringPolice pic.twitter.com/Vx4QMAcMxq
इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की यह पहल न केवल पुलिस और आम जनता के बीच के रिश्तों को मजबूत करती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि जब सेवा और श्रद्धा साथ चलें, तो समाज में सौहार्द और विश्वास खुद-ब-खुद बढ़ जाता है.