Advertisement

'बाबरी की पहली ईंट PAK सिपाही रखेगा, मुनीर देंगे अजान…', बौखलाए पाकिस्तान की PPP सांसद ने भारत के ख़िलाफ़ उगला ज़हर

PPP की सांसद पलवाशा खान ने भारत-पाक में तनाव के बीच कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाएंगे और पिंडी (रावलपिंडी) का एक-एक सिपाही बाबरी मस्जिद की बुनियाद में पहली ईंट रखेगा. पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर पहली अजान देंगे.

पाकिस्तान में सांसद पलवाशा खान ने संसद में भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगला है. PPP वही पार्टी है जिसके अध्यक्ष बिलावल भुट्टो हैं, जो जंग की बात सुनते ही अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए. पलवाशा खान ने भारत-पाक में तनाव के बीच कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाएंगे और पिंडी (रावलपिंडी) का एक-एक सिपाही बाबरी मस्जिद की बुनियाद में पहली ईंट रखेगा. पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर पहली अजान देंगे.


संसद में पलवाशा खान का भारत विरोधी बयान

लगातार भारत की कार्रवाई की मार झेल रहा पाकिस्तान बौखला गया है. इनके नेता कुछ भी अनरगल बयान दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान की संसद में पलवाशा खान ने भारत विरोधी बयान देकर सभी को हैरान कर दिया. पलवाशा खान ने कहा कि योध्या में बाबरी मस्जिद बनाएंगे और पिंडी (रावलपिंडी) का एक-एक सिपाही बाबरी मस्जिद की बुनियाद में पहली ईंट रखेगा. पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर पहली अजान देंगे. पाकिस्तान सिर्फ अपनी 7 लाख सैनिकों के भरोसे नहीं है, बल्कि उसके पास 25 करोड़ लोग हैं जो मुश्किल वक्त में फौज के साथ होंगे और सिपाही बनेंगे. यदि भारत ने पाकिस्तान पर कोई हमला करने की कोशिश करता है, तो दिल्ली के लाल किले के मैदान खून से रंगे जाएंगे.


‘सिख सिपाही पाकिस्तान से जंग नहीं करेगा’ 

PPP की महिला सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को यह पता होना चाहिए उनकी सेना का कोई भी सिख सिपाही पाकिस्तान से जंग नहीं करेगा क्योंकि ये गुरुनानक की धरती है. उन्होंने खालिस्तानी नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू को शुक्रिया कहा जिसने जंग में पाकिस्तान का साथ देने की बात कही थी.

कौन है पलवाशा खान? 

पलवाशा खान पाकिस्तान की सांसद हैं और बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) की नेता हैं. पलवाशा पाकिस्तान के उच्च सदनयानि सीनेट की सदस्य हैं. वह पहली बार 2008 में महिलाओं के लिए रिजर्व सीट पर सांसद चुनी गई थीं.


पाकिस्तान पर होगी जल्द कार्रवाई?

22 अप्रैल को TRF आतंकियों की कायराना हरकत के बाद देशभर में ग़ुस्सा है. पहलगाम टेरर अटैक जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. उसके बाद से भारत ने कई कुटनीतिक फ़ैसले लेकर पाकिस्तान की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई दूसरी CCS की बैठक के बाद ये जानकारी सामने  रही हैमोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ़ कार्रवाई के विकल्पों को खंगाल रही हैअपनी तैयारियों को परख रही हैबीते दिन तीनों सेना प्रमुखोंरक्षा मंत्री, NSA और CDS के साथ बैठक के बाद पीएम ने सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →