Advertisement

83 साल की दादी को हुआ 23 साल के लड़के से प्यार, 5 पोते-पोतियों वाली ग्रैंडमा की लव स्टोरी सुनकर रह जाएंगे दंग

जापान में एक 23 साल के यूनिवर्सिटी स्टूडेंट कोफू का 83 साल की आइको के साथ रोमांस इंटरनेट पर हलचल मचा रहा है. उनका रिश्ता सिर्फ 5 महीनों में इतना स्ट्रॉन्ग हो गया है कि पूरा शहर उनकी कहानी डिस्कस कर रहा है.

Aiko kofu

प्यार कब, कहां और किससे हो जाए… ये कोई नहीं जानता. कहते हैं कि अक्सर प्यार तब होता है जब लिस्ट एक्सपेक्टेड हो. ऐसा ही कुछ जापान में हुआ, जहां 23 साल के यूनिवर्सिटी स्टूडेंट कोफू और 83 साल की आइको की लव स्टोरी ने सबको हैरान कर दिया. पूरे 60 साल का एज गैप होने के बावजूद, उनका रिश्ता सिर्फ 5 महीनों में इतना स्ट्रॉन्ग हो गया है कि पूरा शहर उनकी कहानी डिस्कस कर रहा है.

कौन हैं आइको और कोफू?

1942 में ओसाका में जन्मी आइको की ज़िंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. दो शादियां, एक बेटा-बेटी, पांच पोते-पोतियां और ऊपर से एक शानदार बोटानिकल गार्डन की मालकिन. उम्र भले ही 83 हो, लेकिन फिटनेस, स्टाइल और एनर्जी में आज भी कमाल की हैं. आइको अपनी एवरग्रीन खूबसूरती का राज़ बताती हैं रोज़ का एक्सरसाइज.

वहीं दूसरी ओर कोफू, 23 साल का ग्रेजुएशन स्टूडेंट, जिसे हमेशा से मेच्योर औरत की तरफ अट्रैक्शन रहा. पर उसने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन 60 साल बड़ी औरत ही उसकी ज़िंदगी का प्यार बन जाएगी.

कैसे हुई आइको और कोफू की मुलाकात?

कोफू दरअसल आइको की पोती का क्लासमेट था. जब पहली बार उसके घर आया, तो बस आइको को देखते ही दिल हार बैठा. शुरुआत में दोनों ने अपनी फिलिंग्स दबा लीं, क्योंकि उन्हें पता था कि सोसाइटी इस रिश्ते को ‘अजीब’ कहेगी. लेकिन हर मुलाक़ात ने उन्हें और करीब ला दिया दोस्ती से शुरू हुआ सिलसिला अब दिल तक पहुंच चुका था.

फिर आया वो मैजिकल मोमेंट जब आइको की पोती ने डिजनीलैंड ट्रीप प्लान किया. भीड़, रोशनी और म्यूज़िक के बीच, कोफू ने हिम्मत जुटाई और अपने दिल की बात कह दी. आइको उसकी ऑनेस्टी और इनोसेंस से इतनी प्रभावित हुईं कि दोनों ने मिलकर प्यार की इस अनएक्सपेक्टेड को एक मौका देने का फैसला कर लिया.

सीक्रेट रोमांस से फैमिली एक्सपेकटेंस तक

शुरुआत में इस जोड़े ने अपने रिश्ते को गुप्त रखा, क्योंकि वे नहीं जानते थे कि लोग क्या कहेंगे. लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो उनके परिवारों ने उनका साथ देकर उन्हें हैरान कर दिया. तब से कोफू और आइको ने न केवल पांच महीने साथ बिताए हैं, बल्कि एक-दूसरे के साथ रहने भी लगे हैं. संयोगवश दोनों की शादी की सालगिरह वैलेंटाइन डे के दिन पड़ती है. 

आम लोगों ने दी गजब की प्रतिक्रिया 

सोशल मीडिया पर दोनों की लव स्टोरी ने बहस छेड़ दी है. कुछ लोग आश्चर्य और अविश्वास जता रहे हैं, और मजाक करते हुए कहते हैं कि वे अभी भी इस जोड़े को समझ नहीं पा रहे हैं. वहीं कई लोग इस जोड़े के साहस की तारीफ कर रहे हैं और कहते हैं कि भले ही यह रिश्ता अपरंपरागत हो, लेकिन उनकी खुशी निर्विवाद है.

सोशल मीडिया पर उनकी लव स्टोरी ने तूफान मचा दिया है. कुछ लोग डिसबिलिफ और मज़ाक में कहते हैं कि “ये रिश्ता समझ से बाहर है”. वहीं कई लोग इस कपल की हिम्मत और ऑनेस्टी की तारीफ कर रहे हैं—कहते हैं कि भले ये प्यार अनकन्वेंशनल हो, लेकिन उनकी हैपिनेस एकदम रियल और अनडिनायबल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →