Advertisement

ठंड बढ़ने से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान, मुफ्त में बांटे जाएंगे कंबल

CM Yogi: कंबलों की गुणवत्ता की खुद जांच करने के बाद पहले चरण में 6185 कंबल सप्लाई करने का आदेश दे दिया है. सरकार की कोशिश है कि कोई भी बुज़ुर्ग या गरीब व्यक्ति ठंड से परेशान न हो और समय पर उसे मदद मिल सके.

06 Dec, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:07 PM )
ठंड बढ़ने से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान, मुफ्त में बांटे जाएंगे कंबल
Image Source: Social Media

UP Free Blanket Distribution Yojana: बरेली में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे प्रशासन ने गरीब और बेघर बुज़ुर्गों को राहत पहुँचाने की तैयारी तेज कर दी है. जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कंबलों की गुणवत्ता की खुद जांच करने के बाद पहले चरण में 6185 कंबल सप्लाई करने का आदेश दे दिया है. सरकार की कोशिश है कि कोई भी बुज़ुर्ग या गरीब व्यक्ति ठंड से परेशान न हो और समय पर उसे मदद मिल सके.

जहाँ सबसे ज़्यादा जरूरत, वहाँ पहले पहुँचेगा कंबल

डीएम ने बताया कि हर तहसील की टीमें उन जगहों पर पहले जाएँगी जहाँ गरीब, असहाय और बेघर लोग खुले आसमान के नीचे रात गुज़ार रहे हैं. रात में भी टीमें सड़कों, चौक-चौराहों और स्टेशन जैसे स्थानों पर घूमकर जरूरतमंदों को तुरंत कंबल प्रदान करेंगी.प्रशासन का साफ निर्देश है कि राहत पहुंचाने में किसी तरह की लापरवाही न हो.

एल्डर लाइन हेल्पलाइन 14567 पूरी तरह सक्रिय

बुज़ुर्गों की सुरक्षा के लिए ELDER LINE हेल्पलाइन 14567 को पूरी तरह चालू कर दिया गया है. इस नंबर पर फोन करते ही बुज़ुर्गों को-
तुरंत सहायता,
परामर्श,
और जरूरत पड़ने पर कानूनी मदद
उपलब्ध कराई जा रही है. यह हेल्पलाइन ठंड में अकेले रहने वाले बुज़ुर्गों के लिए बड़ी राहत है.

हर 15 दिन में वृद्धाश्रमों में मेडिकल कैंप


स्वास्थ्य विभाग भी लगातार सक्रिय है. जिले के सभी वृद्धाश्रमों में हर 15 दिन पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाकर मेडिकल कैंप लगा रही हैं.
इन कैंपों में-
बुज़ुर्गों की जांच,
निशुल्क दवाओं का वितरण,
और जरूरी इलाज
किया जा रहा है ताकि ठंड में कोई भी बुज़ुर्ग स्वास्थ्य सेवाओं से दूर न रहे.

जेम पोर्टल से खरीदे जा रहे कंबल


जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि कंबल जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे जा रहे हैं, ताकि गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे.
उन्होंने अपने स्तर पर कंबलों का-
वजन,
आकार,
और ऊन की मात्रा
जाँचकर उसकी गुणवत्ता पक्की की.
हर कंबल पर यह भी लिखा जाएगा कि यह कंबल राजस्व विभाग की ओर से मुफ्त वितरण के लिए है, बिक्री हेतु नहीं।
ताकि कोई भी इसका दुरुपयोग न कर सके.

हर तहसील में पहुँचेंगे कंबल - यहाँ कितना भेजा गया


अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह के अनुसार पहले चरण में कुल 6185 कंबल सप्लाई किए जा रहे हैं. वितरण इस तरह होगा- बरेली सदर - 2000
बहेड़ी - 837
आंवला - 837
नवाबगंज - 837
फरीदपुर - 837
मीरगंज - 837
आगे चलकर जरूरत और मांग के अनुसार कंबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

हर तहसील को अलाव जलाने के लिए दिया गया बजट


ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए सभी तहसीलों को पचास- पचास हजार रुपए अलाव जलाने के लिए भेजे गए हैं. तहसीलदारों को निर्देश है कि-
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कंबल बाँटे जाएँ
और वितरण का पूरा विवरण राहत आपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाए.
 
सप्लाई में देरी पर होगी कार्रवाई

जिन संस्थाओं को कंबल सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि सामान नमूने के अनुरूप या समय पर नहीं मिला, तो भुगतान में कटौती होगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें

इसके साथ ही सरकार ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों (शेल्टर होम) की सुविधाएं भी बढ़ा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति सड़कों पर ठंड में रात बिताने को मजबूर न हो.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें