Advertisement

Wedding Insurance Policy: अब शादी कैंसल होने पर भी नहीं डूबेगा पैसा,जानिए आज के जमाने में क्यों जरूरी है वेडिंग इंश्योरेंस ?

भारत देश में रोजाना हजारों की संख्या में शादी होती रहती है। लोग अपने हैसियत के हिसाब से ऐसे कार्यक्रम में खर्च करते हैं।

27 May, 2024
( Updated: 27 May, 2024
05:50 PM )
Wedding Insurance Policy: अब शादी कैंसल होने पर भी नहीं डूबेगा पैसा,जानिए आज के जमाने में क्यों जरूरी है वेडिंग इंश्योरेंस ?
Benefits of Wedding Insurance Policy: लोगों के लिए शादी एक ऐसा मौका है जिसमें माता-पिता अपने जीवन की काफी बड़ी जमा पूजीं खर्च कर देते हैं। भारत देश में रोजाना हजारों की संख्या में शादी होती रहती है। लोग अपने हैसियत के हिसाब से ऐसे कार्यक्रम में खर्च करते हैं। तो वहीं बदलते दौर के चलते अब लोग शादी 
को बॉलीवुड स्टाइल में करने लग गए हैं। जिससे आजकल इवेंट प्लानर का सहारा ले रहे हैं।ऐसे में लोग इस कार्यक्रम को बड़े ठाठ-बाट से करें, जिसमें खाना-पीना, सजावट और गिफ्ट जैसे कार्यक्रम खास बनाया जाए इसके लिए मोटी रकम खर्च करते  हैं। 

बड़े काम का है वेडिंग इंश्योरेंस (Wedding Insurance Policy)


आप भी हाल फिलहाल या आगे कुछ साल में शादी करने वाले हैं। तो आपके लिए वेडिंग इंश्योरेंस कितना ज्यादा जरूरी है इस बात का अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं। जरूरी खर्च और किसी तरह के नुकसान को इस वेडिंग इंश्योरेंस (Wedding Insurance Policy) के जरिए कवर किया जा सकता है।दरअसल लोग अब शादियों में बड़े- बड़े खर्च करने लग गए है, जिससे इस बड़े कार्यक्रम के आयोजन में कई तरह की असुरक्षा भी होती है। जैसे शादी का कैंसल होना, कार्यक्रम स्थल पर कोई धमाका होना, आग लगनी या कोई प्राकृतिक आपदा का आना जिससे शादी प्रभावित हो जाए।

कंई कंपनी संचालित कर रही वेडिंग इंश्योरेंस योजना (Wedding Insurance Policy)


ऐसे में असुरक्षा से बचने के लिए अब कई कंपनियां वेडिंग इंश्योरेंस (Wedding Insurance Policy) योजना संचालित कर रही है। यहां पर और बीमा की तरह ये भी सुरक्षा कवच का काम करेंगी। हालांकि इस तरह के बीमा में प्रीमियम इस आधार पर तय होगा की आयोजन कितना बड़ा है।इससे हम ये भी पता लगा सकते है की अलग-अलग कंपनी के योजना की रकम कितनी अलग हो सकती है।

वेडिंग इंश्योरेंस (Wedding Insurance) में मिलता है इस तरह का कवर


दरअसल आप को बता दें कि वेडिंग इंश्योरेंस एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस है, जिससे इस इंश्योरेंस के तहत शादी के दिन से जुड़े आर्थिक नुकसानों को कवर किया जा सकता है। हालांकि आप को पहले से खास कंपनी से यह इंश्योरेंस लेना होगा। जिससे वेडिंग इंश्योरेंस आपकी शादी को एक आर्थिक सुरक्षा मिल सकती है। इसमें आप शादी के कैंसिल होने या फिर दूसरे नुकसान होने पर अतिरिक्त खर्चों का कवर मिल सकता हैं। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें