Advertisement

Toll Tax: अमूल दूध के बाद महंगाई की दोहरी मार! हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, टोल टैक्स के बढ़े चार्ज

Toll Tax: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (National Highway Authority of India) ने कल रात 12 बजे से ही टोल टैक्स में 5 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है।

03 Jun, 2024
( Updated: 03 Jun, 2024
05:21 PM )
Toll Tax: अमूल दूध के बाद महंगाई की दोहरी मार! हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, टोल टैक्स के बढ़े चार्ज
Toll Tax: चुनाव रिजल्ट से पहले सरकार ने अमूल दूध के साथ-साथ टोल टैक्स भी महंगा कर दिया है।अब हाईवे पर वाहन चलाने से पहले आपको दस बार सोचना पड़ेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (National Highway Authority of India) ने कल रात 12 बजे से ही टोल टैक्स में 5 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। लोग अटकले लगा रहे है की अभी चुनाव का रिजल्ट आया नहीं उससे पहले ही टोल टैक्स को महंगा कर दिया लेकिन आपको बता दें, ये अप्रैल महीनें में ही लागू होने वाला था लेकिन चुनाव की वजह से रोक दिया गया था। इस वजह से इसे अब लागू कर दिया गया है।आइए जाने कितनी बढ़ी टोल टैक्स की राशि....

कितना प्रतिशत बढ़ा टोल टैक्स 

हाईवे पर चलने वाले वाहन पर जैसे - 2 एक्सेल वाले बसों और ट्रक पर 5 रूपये बढ़ाया गया है। अब इनसे   435  की जगह 440 रुपये टोल वसूला जाएगा। तीन एक्सेल वाले व्यवसायिक वाहनों से पहले एक तरफ का 475 रूपये लिया जाता था। अब इसे 5 रूपये बढ़ाकर 480 रूपये कर दिया है। 7 एक्सेल वाले ट्रको पर भी 5 रुपए बढ़ा दिया गया है। इनको अब 830  की जगह 835  रूपये देने होगें।

अप्रैल में ही बढ़ने वाला था टोल टैक्स 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया (National Highway Authority of India) के मुताबिक टोल टैक्स को पहले ही बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।चुनाव की वजह से इसको रोक दिया गया। 1 अप्रैल 2024  को टोल टैक्स की राशि बढ़ने वाली थी लेकिन चुनाव की वजह से इसको टाल दिया गया। देशभर में चुनाव हो जाने के बाद टोल टैक्स की कीमतों में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई और नए रेट को कल रात को ही बढ़ा दिया गया है।  

क्या है टोल टैक्स का नियम 

आपको बता दें, टोल टैक्स एक ऐसा चार्ज है जिसे वाहन चालकों द्वारा लिया जाता है। स्टेट हाईवे ,नेशनल हाईवे , इंटरस्टेट एक्सप्रेस पर वाहन चालकों द्वारा टोल टैक्स चार्ज लिया जाता है। 4 पहिये के अलावा 2 पहिये वाहनों पर कम टोल टैक्स चार्ज किया जाता है।  

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें