Advertisement

Ration Card: राशन कार्ड धारकों की बल्ले -बल्ले, अब 1 महीनें में मिलेगी दो बार राशन की सुविधा

Ration Card: झारखंड सरकार भी अपने राज्य में इन योजना की शुरुआत की है , जिसके तहत उनको कम कीमत पर राशन बाटा जाता है। राशन कार्ड के जरिये महीने में सिर्फ एक बार राशन मिलता है। लेकिन झारखण्ड की सरकार ने योजना में बदलाव किये है।

07 Oct, 2024
( Updated: 07 Oct, 2024
09:15 AM )
Ration Card: राशन कार्ड धारकों की बल्ले -बल्ले, अब 1 महीनें में मिलेगी दो बार राशन की सुविधा
Google

Ration Card: केंद्र सरकार कई तरह की योजना लेकर आते है।लेकिन गरीब और जरूतमंदो के लिए तरह तरह की योजना चलती है। जिनसे लोगो को भरपूर फायदा मिल सके , और अपनी जिंदगी को साधारण रूप में जी सके। भारत में आज भी ऐसे लोग है जिनको दो वक्त की रोटी भी अच्छे से नसीब नहीं होती।  ऐसे लोगो को सरकार नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी के तहत बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है। भारत के अलग अलग राज्यों की सरकार भी इस योजना के तहत गरीबों को राशन देती है।  

वही आपको बता दे, झारखंड सरकार भी अपने राज्य में इन योजना की शुरुआत की है , जिसके तहत उनको कम कीमत पर राशन बाटा जाता है। राशन कार्ड के जरिये महीने में सिर्फ एक बार राशन मिलता है। लेकिन झारखण्ड की सरकार ने योजना में बदलाव किये है। वहीं अब इस राशन कार्ड में इस रंग के राशन कार्ड धारको को झारखंड सरकार दे रही है दो बार राशन की सुविधा।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार में ......

इस रंग के राशन कार्ड धारकों को मिल रही है सुविधा ( Ration Card)

झारखण्ड सरकार हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की राशन कार्ड की योजना में किये कई बड़े बदलाव। अब झारखण्ड के हरे रंग राशन कार्ड धारको को महीने में एक बार नहीं बल्कि दो बारे राशन कार्ड दिया जाएगा। दिवाली से पहले सरकार ने राशन  कार्ड धारको को तोहफा देते हुए पेश की ये सुविधा। इसके तहत इन राशन कार्ड धारको को अक्टूबर के महीने में 1 से 15  तारीख तक दिसंबर 2023 को राशन मिलेगा। वहीं 16 से 31 तारीख तक अक्टूबर 2024 का राशन मिलेगा। 

नवंबर महीने की 1 से लेकर 15 तारीख तक जनवरी और 16 से 30 तारीख नवंबर 2024 का राशन मिलेगा।  तो दिसंबर में 1 से लेकर 15 तारीख तक फरवरी 2024 और 16 से 31  तक दिसंबर 2024  का राशन मिलेगा। साल 2020 में झारखण्ड सरकार ने राज्य खाध सुरक्षा योजना के अंतर्गत ग्रीन कार्ड योजना शुरू की थी। जिसके जरिए लाभार्थी को हर महीने एक रूपये प्रति किलोग्राम की रेट पर चावल दिया जाता है।  

इतने लाख लोगों के नाम और जुड़ेंगे (Ration Card)

झारखण्ड सरकार की कैबिनेट बैठक में राज्य खाध सुरक्षा योजना में ग्रीन राशन कार्ड धारको की योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने की मंजूरी दे दी गयी है। इसके साथ ही राज्य में अब ग्रीन कार्ड धारको की लिस्ट में 5 लाख और नाम जोड़े जाएंगे। इसके बाद ये लिस्ट बढ़कर 20  लाख से 25  के पार पहुंच जाएंगी।  अभी फिलहाल की बात करे तो ग्रीन कार्ड लाभार्थियों को संख्या करीब 17 लाख है।  इस योजना में अगर सख्या की बढ़ोतरी होती है तो ये संख्या 17 लाख से भी पार हो जायेगी , और बहुत से गरीबो और जरुरतमंदो की मदद की सुविधा मिल हो जायेगी। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement