Advertisement

Post Office Scheme: तगड़ा मुनाफा दे रही है पोस्ट ऑफिस की ये जबरदस्त स्कीम, मात्र 100 रुपये निवेश में पाएं 14 लाख रुपये

Post Office Scheme: अगर किसी वजह से पालिसी धारक की बिच में किसी कारणवश मौत हो जाती है तो स्कीम के तहत नॉमिनी या परिवार को बोनस का प्रावधान मिलेगा। वहीं आपको बता दें ये बात डाक विभाग की सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स स्कीम की है।

20 Sep, 2024
( Updated: 20 Sep, 2024
12:16 PM )
Post Office Scheme: तगड़ा मुनाफा दे रही है पोस्ट ऑफिस की ये जबरदस्त स्कीम, मात्र 100 रुपये निवेश में पाएं 14 लाख रुपये
Google

Post Office Scheme: अगर आप भी कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। क्योकि ये पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत आप सिर्फ 100 रुपये में निवेश कर सकते है।वहीं साथ ही मचुरिटी पर मोटा मुनाफा कमा सकते है। यानी एक समय बाद आपको पूरे 14 लाख रुपये मिलेंगे।जिसके बाद आपकी सारी समस्या दूर हो सकती है।  यही नहीं अगर किसी वजह से पालिसी धारक की बिच में किसी कारणवश मौत हो जाती है तो स्कीम के तहत नॉमिनी या परिवार को बोनस का प्रावधान मिलेगा। वहीं आपको बता दें ये बात डाक विभाग की सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स स्कीम की है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में .....

ये रहेगी नियम और शर्ते (Post Office Scheme)

वहीं आपको बता दें, पोस्ट ऑफिस ने ये योजना छोटे निवेश वालो के लिए बनायी है।  जानकारी के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक 18 से लेकर 45 साल तक स्कीम से जुड़कर निवेश कर सकता है।  सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स की सबसे बड़ी खास बात ये है की इसमें आप सिर्फ 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है।  वहीं इसके अलावा खाता धारक 15 और 20 साल की मचुरिटी में से किसी एक को चुन सकते है। यदि आप भी इच्छुक है तो निकटवर्ती पोस्ट ऑफिस पर जाकर अपना खाता खुलवा सकते है।  

ये मिलेगी अन्य सुविधाएं (Post Office Scheme)

यदि आप सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स स्कीम के तहत निवेश करने लगते है तो आपको पालिसी की और से 6 , 9 ,और 22 साल की अवधि पूरी होने पर 20 फीसदी सम एश्योर्ड की सुविधा भी निवेशक को मिलती है। यही नहीं ,8 , 12 ,और 16 वर्ष होने पर मनी बैंक की सुविधा पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको प्रदान करती है। वहीं पालिसी रूल के मुताबिक यदि कोई 25 साल का व्यक्ति 20 साल की पॉलिसी से जुड़ता है तो आपको सिर्फ 95 रुपये ही निवेश करने होंगे। 

यहां कर सकते है संपर्क (Post Office Scheme)

वहीं आपको बता दें, यदि आप पोस्ट ऑफिस से जुड़ना चाहते है तो निकटवर्ती में पोस्ट में जाकर बता कर सकते है।  या फिर इसके आलावा किसी एजेंट से भी बात की जा सकती है।  वहीं इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की आधारिक वेबसाइट पर जाकर योजना की तामम जानकारी प्राप्त कर सकते है।   

LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement