Advertisement

PM Kisan Yojana: किसानों पर आई बड़ी आफत, सरकार ने नए नियमों के तहत इन किसानों को किया OUT

PM Kisan Yojana: 17 वी क़िस्त के पात्र 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 18 जून को ट्रांसफर की गयी थी। उस समय भी ऐसे कई करोड़ों किसानों को योजना से वंचित रखा गया जो इस योजना के लाभ पाने का काबिल नहीं है। जिन्होंने सरकार द्वारा नियमों को फॉलो नहीं किया है , ये लोग भी नहीं लें पाएंगे कभी भी योजना का लाभ।

05 Sep, 2024
( Updated: 06 Sep, 2024
08:46 AM )
PM Kisan Yojana: किसानों पर आई बड़ी आफत, सरकार ने नए नियमों के तहत इन किसानों को किया OUT
Pexels

PM Kisan Yojana: सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई लाभार्थी किसानों पर सख्ती कर रही है। इस योजना के तहत कई लाभार्थी किसानों की शॉर्टलिस्ट होनी भी शुरू हो गई है।अब सरकार अपनी पेनी नजर से ऐसे किसानों को योजना से आउट कर रही है जो इस स्कीम का लाभ पाने के हकदार ही नहीं है। वहीं आपको बता दें, 17 वी क़िस्त के पात्र 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 18 जून को ट्रांसफर की गयी थी। उस समय भी ऐसे कई करोड़ों किसानों को योजना से वंचित रखा गया जो इस योजना के लाभ पाने का काबिल नहीं है। जिन्होंने सरकार द्वारा नियमों को फॉलो नहीं किया है , ये लोग भी नहीं लें पाएंगे कभी भी योजना का लाभ। वहीं अभी कुछ दिनों पहले ही 1 करोड़ किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन किया है। आइए जानते है किन किसानों को मिलता है लाभ ...

ये है क़िस्त न मिलने का कारण (PM Kisan Yojana)

वहीं आपको बता दें, अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो आपको सही सही जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही आपको बिना समय गवाएं E -KYC करवाना होगा। आजकल सरकार ने फेस E - KYC की भी सरकार ने सुविधा दी गई है ।  यदि आपने E - KYC नहीं करवाया तो आप 18 वी क़िस्त से वंचित हो सकते है।वहीं अगर आपने भू - सत्यापन भी नहीं करवाया है तो ये भी जरूर करवाएं।वहीं किसान लाभार्थी को ये तीनो काम समय रहते करवा लें , वर्ना नहीं मिलेगा योजना का एक भी पैसा। 

यह भी पढ़ें

अब तक इतने करोड़ किसानों को नहीं मिला योजना का लाभ (PM Kisan Yojana)

जब किसान योजना की शुरुआत हुई थी तब 12 करोड़ लाभार्थी को योजना का लाभ मिलता था। समय बीतते 10 वी क़िस्त का समय हुआ तो लाभार्थी की संख्या 13  करोड़ होकर बढ़ोतरी हुई।  वहीं अब इस योजना में अपात्र लोग लाभ लें रहे है तो सरकार ने फर्जी लोगो पर योजना को लेकर पाबन्दी लगा दी है।जिसके बाद घटते लाभार्थी की संख्या 9.26 करोड़ हो गई है।  वहीं अभी जो किसान पात्र होते हुए भी नहीं मिल रहा लाभ तो फटफटा करवाएं ये तीनो काम , तो जल्द मिलेगा योजना का लाभ। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें