Advertisement

PM Intership Yojana: पीएम इंटर्नशिप पदों के लिए शुरू हो चुके है आवेदन, 90 ,800 से अधिक अवसर है उपलब्ध

PM Intership Yojana: कॉर्पोरेटर कार्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया शुक्रवार शाम 5 बजे तक 90, 849 इंटर्नशिप पदों के लिए 193 कंपनियों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।

12 Oct, 2024
( Updated: 12 Oct, 2024
03:54 PM )
PM Intership Yojana: पीएम इंटर्नशिप पदों के लिए शुरू हो चुके है आवेदन, 90 ,800 से अधिक अवसर है उपलब्ध
Google

PM Intership Yojana: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण कर पाएंगे। कॉर्पोरेटर कार्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया शुक्रवार शाम 5  बजे तक 90, 849 इंटर्नशिप पदों के लिए 193 कंपनियों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। जानकारी के मुताबिक, इंटरशिप के अवसर मुहैया करनी वाली कम्पनियो ने जुबिलेंट फूडवॉकर्स , मारुती सुजुकी इंडिया ,आयशर मोटर लिमिटेड ,लॉर्सन एन्ड ट्रुबो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिगज्ज कपय शामिल है। वहीं आपको बता दें , इंटरशिप के अवसर 24 क्षेत्रों में उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसमें गैस , तेल और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर मिलेंगे। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

इतने उम्र में युवा कर सकते है आवेदन (PM Intership Yojana)

इंटरशिप के अवसर देश भर में उपलब्ध होंगे। 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो के 737 जिलों में उपलध करवाएंगे। ध्यान रहे की इंटरशीप के लिए 21 से 24 वर्ष के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते है। इच्छुक और योग्य युवा pminternshipmcagovin पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है। 27  अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच चयनित अभ्यथियों की लिस्ट तैयार की जाएगी।  वहीं आठ नवंबर से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि दो दिसंबर से चयनित युवाओ की इंटरशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी। 

योग्यता (PM Intership Yojana)

  1. 21 - 24 वर्ष की आयु वर्ग ऐसे भारतीय युवा योग्य होंगे जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होंगे। 
  2. ऑनलाइन व् डिस्टेंस से पढाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।
  3. वित्तीय वर्ष 2023 -2024 में जिसकी पारिवारिक आय आठ लाख से अधिक होगी वो पात्र नहीं होंगे।
  4. परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे परिवार का युवा पात्र नहीं होगा।
  5. IIT ,IIM ,IISER ,NID ,IIT ,NLU ,जैसे दिग्गज इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  6. इसमें हायर एजुकेशन वाले छात्र नहीं कर सकते है आवेदन 

आवेदन के लिए ये डॉक्युमनेट्स होने है अनिवार्य (PM Intership Yojana)

  1. आधार कार्ड 
  2. शैक्षिक योग्य के दस्तावेज
  3. पासपोर्ट साइज फोटो 

इतने तक पैसे मिलेंगे (PM Intership Yojana)

वहीं आपको बता दें , हर महीने पांच हजार रूपये मिलेंगे ,जिसमे 4500  रूपये केंद्र सरकार और 500 रूपये सीएसआर फण्ड से कंपनी पैसे देगी। इसके आलावा 6000 रूपये भी दिए जाएंगे। वहीं हेल्पलाइन नंबर 1800 -116 -090 पर कॉल कर या फिर वेबसाइट पर लॉगिन कर लें सकते है इसकी जानकारी।


Tags

Advertisement
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement