Advertisement

जनता दरबार में CM योगी से मिलने का मौका! यहां जानें रजिस्ट्रेशन से लेकर सुनवाई तक सबकुछ

अगर आपकी कोई गंभीर समस्या है, जैसे पुलिस द्वारा कार्रवाई न होना, जमीन का विवाद, इलाज में दिक्कत या कोई और सरकारी लापरवाही तो जनता दरबार एक बहुत अच्छा मौका है कि आप अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकें. यहां पर आपकी बात सुनी जाती है और तुरंत अफसरों को आदेश भी दिए जाते हैं.

13 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:22 AM )
जनता दरबार में CM योगी से मिलने का मौका! यहां जानें रजिस्ट्रेशन से लेकर सुनवाई तक सबकुछ
Source: Janta Darbar (File Photo)

CM Yogi Janta Darbar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक खास तरह का कार्यक्रम करते हैं जिसे "जनता दरबार" या "जनता दर्शन" कहा जाता है. इस कार्यक्रम का मकसद यह है कि आम जनता को अपनी परेशानी सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का मौका मिले, बिना किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाए. इस दरबार में कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या, शिकायत या अनुरोध लेकर सीधे सीएम के सामने जा सकता है. मुख्यमंत्री खुद वहां मौजूद लोगों की बातें सुनते हैं और तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश देते हैं.

जनता दरबार कहां और कब होता है?

जनता दरबार का कोई एक फिक्स दिन और समय नहीं होता. यह सीएम की मौजूदगी पर निर्भर करता है:

  • अगर सीएम लखनऊ में हैं, तो जनता दरबार आमतौर पर मुख्यमंत्री आवास (5, कालिदास मार्ग) पर होता है.
  • अगर सीएम गोरखपुर में हैं, तो जनता दरबार गोरखनाथ मंदिर परिसर में होता है.

कभी-कभी जगह और तारीख बदल सकती है, इसलिए जाने से पहले आपको यह जानकारी लेनी चाहिए. इसके लिए आप नीचे दिए गए किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं:
0522-2236181
0522-2289010
0522-2236167
0522-2239234

या फिर आप उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट और जनसुनवाई पोर्टल पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जनता दरबार में पहुंचने के लिए कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होता, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

1. जनता दरबार वाले दिन जल्दी पहुंचें:
कार्यक्रम स्थल पर आपको एक रजिस्ट्रेशन काउंटर मिलेगा। वहीं आपकी जानकारी और शिकायत दर्ज की जाती है, और आपको एक टोकन नंबर दिया जाता है जिससे आपकी बारी तय होती है.

2. जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत पहले से दर्ज करें:
आप चाहें तो पहले से अपनी शिकायत jansunwai.up.nic.in पर दर्ज कर सकते हैं. इससे आपकी शिकायत पहले से सिस्टम में मौजूद रहेगी और जब आप जनता दरबार में जाएंगे तो अधिकारियों को पहले से जानकारी होगी, जिससे आपकी समस्या पर जल्दी कार्रवाई हो सकती है.

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट ले जाना जरूरी है?

जब आप जनता दरबार में जाएं तो नीचे दिए गए जरूरी कागजात साथ जरूर ले जाएं:

  • आधार कार्ड / वोटर ID / पैन कार्ड – पहचान के लिए
  • समस्या से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज – जैसे जमीन से जुड़े पेपर, FIR, अस्पताल का बिल आदि
  • एक साफ-सुथरा आवेदन पत्र (हाथ से लिखा या टाइप किया हुआ) जिसमें आप अपनी पूरी समस्या आसान शब्दों में लिखें

आवेदन पत्र में ये जानकारी जरूर हो:

  • आपका पूरा नाम
  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • संबंधित विभाग या अधिकारी (अगर पहले कोई संपर्क हुआ हो)

जनता दरबार में जाने के लिए किसी परमिशन की जरूरत है?

नहीं, आमतौर पर आपको कोई विशेष परमिशन नहीं लेनी होती. बस समय से पहुंचना जरूरी है और अपने दस्तावेज साथ रखना जरूरी है. भीड़ अधिक हो सकती है, इसलिए कोशिश करें कि आप सुबह जल्दी पहुंचे.

यह भी पढ़ें

अगर आपकी कोई गंभीर समस्या है, जैसे पुलिस द्वारा कार्रवाई न होना, जमीन का विवाद, इलाज में दिक्कत या कोई और सरकारी लापरवाही तो जनता दरबार एक बहुत अच्छा मौका है कि आप अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकें. यहां पर आपकी बात सुनी जाती है और तुरंत अफसरों को आदेश भी दिए जाते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें