Advertisement

Open Bank Account: घर बैठे आसानी से किसी भी खाते में खुलवाएं बैंक खाता, जाने तरीका ....

Open Bank Account: बहुत से लोगो के पास तरह तरह के बैंक अकाउंट होते है जैसे सेविंग बैंक अकाउंट, करंट बैंक अकाउंट आदि। बैंक के इन खातों में अपनी मेहनत की कमाई रखते है और अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करते है।

11 Jul, 2024
( Updated: 11 Jul, 2024
12:37 PM )
Open Bank Account: घर बैठे आसानी से किसी भी खाते में खुलवाएं बैंक खाता, जाने तरीका ....
Pexels

Open Bank Account:  आज के ज़माने में सभी के पास बैंक अकाउंट है।बैंक भी होने ग्राहकों को तरह तरह की सुविधा देता है।वहीं बैंक ने एक और सुविधा दी है अगर आप किसी कारण आप बैंक का खाता नहीं खुलवा पा रहे है तो आप अब बिना कही जाए घर बैठे बैंक का खाता खुलवा सकते हो। बहुत से लोगो के पास तरह तरह के बैंक अकाउंट होते है जैसे सेविंग बैंक अकाउंट, करंट बैंक अकाउंट आदि। बैंक के इन खातों में अपनी मेहनत की कमाई रखते है और अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करते है।वहीं साथ ही इन पैसो पर ब्याज भी मिलता है।  और अगर आपका बैंक खाता नहीं है और आप बैंक अकाउंट घर बैठे खुलवाना चाहते है तो इन प्रक्रिया को फॉलो कर खुलवा सकते है अपना खाता।आइए जाने ....

ऐसे घर बैठे खुलवाएं खाता (Open Bank Account) 

  1. अगर चाहते है बिना कहीं जाएं घर बैठे खाता खुल जायें तो अब ये हो सकता है। 
  2. वहीं इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी आधारिक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिस बैंक में आप नया खाता खुलवाना चाहते है। 
  3. आप चाहे तो बैंक की ऐप पर भी जा सकते है।
  4. फिर यहां जाकर आपको नई बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  5. फिर इसके बाद आपसे पूछा जाएगा आपको किस बैंक में खाता खुलवाना है जैसे - करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट आदि इन विकल्प को चुनना होगा।
  6. फिर इसके बाद आपको उस फॉर्म में अपनी निजी जानकारी भरनी होगी जैसे नाम , पता, घर का पता आदि
  7. फिर यहां आपको आपके जरुरी दस्तावेज जमा करने होंगे जैसे - आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि
  8. फिर इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा , दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी आएगा।
  9. फिर इसके बाद आई ओटीपी को दर्ज करके E -KYC  करवानी होगी।
  10. फिर इसके बाद आपको यहां आधार कार्ड द्वारा वीडियो E-kyc  भी आप करवा सकते है। 
  11. फिर इसके बाद आपका खाता आसानी से खुल जाएगा।
  12. फिर इसके बाद आपको बैंक जाकर अपने अकाउंट का पासबुक , चेकबुक प्राप्त कर सकते है।   

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें