अब आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ बेहद आसान, जानें पूरा तरीका मोबाइल से
भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करना है. इसमें सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस इलाज की सुविधा दी जाती है.

Ayushman card: आयुष्मान भारत योजना (जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - PMJAY भी कहा जाता है) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करना है. इसमें सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस इलाज की सुविधा दी जाती है.
कौन-कौन इस योजना के लिए पात्र हैं?
इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं. पात्रता सूची SECC (Socio-Economic Caste Census) 2011 के आधार पर तय की जाती है। ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए अलग-अलग मापदंड हैं, जैसे:
ग्रामीण इलाकों में: भूमिहीन मजदूर, कच्चे मकान वाले लोग, अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग आदि.
शहरी इलाकों में: रिक्शा चालक, घरेलू नौकर, दिहाड़ी मजदूर, सफाई कर्मचारी आदि.
यदि आपका नाम PMJAY लाभार्थी सूची में है, तो आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
अब बात करते हैं कि आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से अपना आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बना सकते हैं. यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है और आप खुद इसे फॉलो कर सकते हैं.
स्टेप 1: आयुष्मान भारत की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र खोलें और इस वेबसाइट पर जाएं:
स्टेप 2: 'Am I Eligible' ऑप्शन पर क्लिक करें
होमपेज पर आपको ‘Am I Eligible’ या ‘अपनी पात्रता जांचें’ का विकल्प दिखाई देगा.
इस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगिन करें
अपना मोबाइल नंबर डालें (वही नंबर जिससे आप पंजीकृत हैं या नया नंबर).
OTP आएगा, उसे दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्टेप 4: अपनी जानकारी दर्ज करें
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना राज्य और फिर पात्रता मापदंड (जैसे नाम, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि) से खोज करनी होगी.
अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में है, तो आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: eKYC प्रक्रिया पूरी करें
आधार कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करें। OTP या बायोमेट्रिक तरीके से eKYC पूरी कर सकते हैं.
eKYC सफल होने पर आपका आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो जाएगा.
स्टेप 6: कार्ड डाउनलोड करें
जब आपका कार्ड बन जाता है, तो आप उसे उसी पोर्टल से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
यह कार्ड आप अस्पताल में दिखाकर कैशलेस इलाज करवा सकते हैं.
किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?
ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है:
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड (यदि मांगा जाए)
3. मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
4. पासपोर्ट साइज फोटो (कभी-कभी अपलोड करने की जरूरत होती है)
कार्ड बनने के बाद क्या करें?
जब आपका Ayushman Card बन जाए:
1. आप इसे प्रिंट करवा सकते हैं.
2. पास के किसी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर जांच करा सकते हैं.
3. इमरजेंसी या सामान्य इलाज के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.
4. हर अस्पताल में ‘आयुष्मान मित्र’ मौजूद होता है जो आपकी सहायता करेगा.
अतिरिक्त जानकारी:
यह कार्ड हर साल 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा देता है.
इलाज के लिए किसी भी तरह की उम्र या परिवार के सदस्य की संख्या की सीमा नहीं है.
यह पूरी तरह से कैशलेस और पेपरलेस सेवा है.