WhatsApp ने पेश किया नया स्कैनिंग फीचर, लेकिन फिलहाल सिर्फ चुनिंदा लोगों को मिलेगा फायदा
WhatsApp का यह अपडेट Android यूज़र्स के लिए वाकई में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है. Document Scanning और Chat Summary जैसे फीचर्स से WhatsApp अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रह गया है, बल्कि यह धीरे-धीरे एक स्मार्ट वर्क टूल बनता जा रहा है. खासकर डॉक्युमेंट स्कैनिंग की सुविधा उन स्टूडेंट्स, ऑफिस वर्कर्स और फ्रीलांसरों के लिए बहुत बड़ी राहत साबित हो सकती है, जिन्हें रोज़ डॉक्युमेंट भेजने की ज़रूरत पड़ती है.

WhatsApp ने आखिरकार Android यूज़र्स के लिए वह फीचर पेश कर दिया है, जिसका सभी को लंबे समय से इंतज़ार था Document Scanning. इस सुविधा के जरिए अब यूज़र WhatsApp से ही सीधे डॉक्युमेंट स्कैन कर पाएंगे, वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप की मदद के .iPhone यूज़र्स को यह फीचर पहले ही मिल चुका था, लेकिन अब Android यूज़र्स को भी इसका फायदा मिलने जा रहा है. हालांकि, अभी यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. फिलहाल इसे बीटा वर्जन के कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया गया है. जैसे-जैसे टेस्टिंग सफल होती जाएगी, उम्मीद है कि यह सभी यूज़र्स को जल्द ही मिल जाएगा.
iPhone यूजर्स को यह फीचर पहले ही मिल चूका था , लेकिन अब Android यूजर्स को भी इसका फायदा मिलने जा रहा है ,हालांकि, अभी यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. फिलहाल इसे बीटा वर्जन के कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. जैसे -जैसे टेस्टिंग सफल होती जाएगी , उम्मीद है कि सभी यूजर्स को जल्द ही मिल जाएगा. डॉक्यूमेंट के लिए यूजर्स के लिए इसका फायदा है कि यह यूजर्स के लिए कर सकते है. लेकिन अब एंड्राइड बीटा वर्जनके लिए कर सकते है. फिलहाल इसे बीटा वर्जन के लिए कुछ खास पल दिए गए है जिसको लेकर डॉक्यूमेंट के लिए कर सकते है.
अब नहीं होगी किसी अलग ऐप की ज़रूरत
अब तक Android यूज़र्स को डॉक्युमेंट स्कैन करने के लिए अलग-अलग थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे CamScanner या Adobe Scan का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन अब WhatsApp ने इस प्रोसेस को बेहद आसान बना दिया है. नया फीचर यूज़र्स को सीधे WhatsApp कैमरा का इस्तेमाल करके डॉक्युमेंट स्कैन करने की सुविधा देता है. स्कैन की गई इमेज को WhatsApp खुद ही PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट कर देता है और उसे तुरंत किसी भी कॉन्टैक्ट को भेजा जा सकता है. इससे प्रोसेस तेज़, सुविधाजनक और सुरक्षित हो गया है क्योंकि यूज़र को अब अपने डॉक्युमेंट्स थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ शेयर नहीं करने होंगे.
कैसे और कहां मिलेगा नया ऑप्शन?
WhatsApp का यह नया फीचर सबसे पहले Android बीटा वर्जन 2.25.18.29 में देखा गया था, लेकिन उस समय यह एक्टिव नहीं था क्योंकि यह डेवलपमेंट स्टेज में था. अब इसे धीरे-धीरे बीटा यूज़र्स के लिए एक्टिवेट किया जा रहा है. जैसे ही आपका ऐप लेटेस्ट बीटा वर्जन में अपडेट होगा, आप इसे खुद इस्तेमाल करके देख सकते हैं। जब आप किसी चैट में जाकर attachment आइकन पर टैप करेंगे, वहां अब आपको “Browse Documents” और “Choose from Gallery” के साथ-साथ एक नया विकल्प “Scan Document” भी दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपका फोन कैमरा खुल जाएगा और आप डॉक्युमेंट को स्कैन कर सकते हैं.
Manual और Automatic मोड – दोनों ऑप्शन उपलब्ध
WhatsApp ने इस नए फीचर को और भी स्मार्ट बनाने के लिए इसमें दो स्कैनिंग मोड्स जोड़े हैं: Manual और Automatic। मैनुअल मोड में यूज़र को यह आज़ादी मिलेगी कि वे खुद डॉक्युमेंट का वह हिस्सा चुनें जिसे वे स्कैन करना चाहते हैं। वहीं, ऑटोमैटिक मोड में WhatsApp खुद ही डॉक्युमेंट के किनारों को पहचान लेता है और उसे सटीक तरीके से स्कैन कर देता है. यह फीचर खासतौर पर तब काम आता है जब डॉक्युमेंट सीधा न रखा गया हो या बैकग्राउंड में डिस्टर्बेंस हो। इन दोनों मोड्स की मौजूदगी से स्कैनिंग का अनुभव और भी यूज़र-फ्रेंडली हो गया है.
WhatsApp का नया AI फीचर
WhatsApp ने हाल ही में एक और उपयोगी और इनोवेटिव फीचर लॉन्च किया है जो कि AI आधारित है Chat Summary. यह फीचर किसी भी पर्सनल चैट का सारांश (summary) बनाकर यूज़र को देता है. अब यूज़र को लंबी बातचीत पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर बुलेट पॉइंट्स में चैट के मुख्य बिंदुओं को सामने लाता है जिससे यूज़र तुरंत समझ पाएगा कि बातचीत किस विषय पर थी. यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो बिजी होते हैं और हर चैट को डिटेल में पढ़ने का समय नहीं निकाल पाते.
क्या यह WhatsApp का गेम-चेंजर अपडेट है?
WhatsApp का यह अपडेट Android यूज़र्स के लिए वाकई में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है. Document Scanning और Chat Summary जैसे फीचर्स से WhatsApp अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रह गया है, बल्कि यह धीरे-धीरे एक स्मार्ट वर्क टूल बनता जा रहा है. खासकर डॉक्युमेंट स्कैनिंग की सुविधा उन स्टूडेंट्स, ऑफिस वर्कर्स और फ्रीलांसरों के लिए बहुत बड़ी राहत साबित हो सकती है, जिन्हें रोज़ डॉक्युमेंट भेजने की ज़रूरत पड़ती है.