PAK आर्मी का 'संस्कारहीन' जनरल, सरेआम ओछी हरकत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार को मारी आंख, VIDEO वायरल
पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता की ओछी हरकत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पाक मीडिया की एक सीनियर महिला एंकर को सरेआम आंख मार दी.
Follow Us:
अपनी बदनाम-ए-जमाना हरकतों और गलीज इतिहास के लिए मशहूर पाकिस्तान और उसकी पाक फौज की एक और छिछोरी हरकत के कारण उसकी पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है. पाक फौज के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा किया जिसने पूरी संस्था, पूरे मुल्क की इज्जत को तार-तार कर दिया है. ये तो सब जानते हैं कि पाकिस्तानी फौज जबरन किडनैपिंग, कत्ल और लूट-खसोट की गतिविधियां करती रही है, लेकिन वो ऐसी गंदी हरकत वो भी सरेआम, ऑन कैमरा करेगी, ये अकल्पनीय है. दरअसल DG ISPR लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सीनियर महिला पत्रकार अबसा कोमल को आंख मार दी. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पाक सेना के प्रवक्ता ने महिला पत्रकार को मारी आंख!
आपको बता दें कि इस ओछी हरकत की वजह से पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी की तीखी आलोचना हो रही है. ये वाकया उस समय हुआ जब कोमल ने उनसे जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सेना के आरोपों के बारे में सवाल किया. उन्होंने पूछा कि जैसा कि खान पर तीन तरह के आरोप लग रहे हैं कि वो 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा', 'राष्ट्र-विरोधी' और 'दिल्ली के इशारे पर काम करने वाला', ये पिछले आरोपों और अतीत से कैसे अलग है, या क्या हमें भविष्य में इस स्टैंड में कोई बदलाव की उम्मीद करनी चाहिए? इसका जवाब देते हुए DG ISPR चौधरी ने कहा कि और एक चौथा बिंदु भी जोड़ लीजिए कि वो एक 'ज़हनी मरीज' भी हैं.
ऐसा कहते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए पत्रकार को आंख मारी, जिसका वीडियो तुरंत वायरल हो गया. लोग उनकी इस हरकत का जमकर विरोध कर रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि NMF News इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
जिसका बाप आतंकी हो, ओसामा बिन लादेन का सहयोगी हो, जिस पाक फौज का पूरा इतिहास ही बदनाम रहा है, जिसका करियर ही धब्बा हो, उस DG IPSR का डीजी अहमद शरीफ चौधरी अगर महिला पत्रकार को सरेआम आंख मारे तो आश्चर्य नहीं होनी चाहिए.
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) December 10, 2025
#AhmedSharifChaudhry #Pakistan #DGISPR pic.twitter.com/vPKs6zOeqo
सोशल मीडिया पर घिरी पाक आर्मी!
लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी की इस हरकत का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तुरंत हंगामा मच गया. X पर एक यूज़र ने लिखा, 'वह कोई प्रोफेशनल आर्मी नहीं है.' वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'इससे पता चलता है कि उनकी सेना कितनी गैर-पेशेवर है. वर्दी में कोई सार्वजनिक रूप से इस तरह आंख कैसे मार सकता है?' वहीं तीसरे यूजर ने आगे लिखा, 'और वह पाकिस्तानी सेना के जनरल हैं... उनकी हालत देखकर कोई आश्चर्य नहीं होता.'
क्या है लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी का बदनाम अतीत?
मालूम हो कि लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी पाक फौज के प्रवक्ता हैं और ISPR के DG हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और उसके बाद पाक सेना के प्रोपेगेंडा को बढ़ाने और सेना के झूठ को सच की तरह परोसने और भारत से मिली शर्मनाक हार को जीत की तरह पेश करने के लिए कैंपेन को लीड करने को लेकर सुर्खियों में आए. वो सेना के एक जाना-माना चेहरा रहे हैं. वो अक्सर भारत-विरोधी बयानबाजी के लिए वायरल होते रहे हैं. उनका एक बयान उस समय खूब वायरल हुआ था जब उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर भारत उसका पानी रोकेगा तो वो सांसें रोक देंगे.
आतंकी का बेटा है लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी
लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी पाक आर्मी और उसकी आतंकियों से सांठगांठ का सबसे अच्छा उदाहरण हैं. बीते दिनों उनका पारिवारिक अतीत भी सुर्खियों में आया था. कहा जाता है कि वह सुल्तान बशीरउद्दीन महमूद के बेटे हैं, जो घोषित आतंकवादी और ओसामा बिन लादेन के सहयोगी थे.
इमरान पर उनकी टिप्पणी वायरल!
DG ISPR फिर से विवादों में हैं. हालिया खींचतान उस वक्त शुरू हुई जब लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने इमरान खान पर अपने हमले तेज कर दिए. पिछले हफ्ते एक ब्रीफिंग में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को 'अहंकारी' और 'मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति' कहा और उन पर पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली कहानी गढ़ने का आरोप लगाया. एक तरह से उन्होंने इमरान खान को गद्दार कहा था.
यह भी पढ़ें
उनका हालिया हमला चौधरी का यह तीखा बयान, खान द्वारा सेना प्रमुख आसिम मुनीर को मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति कहने और सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें पाकिस्तान में संविधान और कानून के शासन के पूर्ण पतन के लिए जिम्मेदार ठहराने के जवाब में था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय मीडिया, RAW से जुड़े हैंडल और अफगान सोशल मीडिया नेटवर्क इमरान खान की सेना-विरोधी बयानबाजी को लगातार बढ़ा रहे थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें