Advertisement

न एंड्रॉयड, न iPhone! PM मोदी जिस मोबाइल सेट से करते हैं बातचीत, जानें उस सुपर सिक्योर फोन की पूरी कहानी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातचीत के लिए RAX Phone इस्तेमाल करते हैं. इसे C-DOT ने खास तौर पर सरकार के लिए डिजाइन किया है. यह एंड्रॉयड या iPhone नहीं बल्कि एक हाई-सिक्योर, भारतीय तकनीक वाला पूरी तरह एन्क्रिप्टेड फोन है.

10 Dec, 2025
( Updated: 10 Dec, 2025
02:47 PM )
न एंड्रॉयड, न iPhone! PM मोदी जिस मोबाइल सेट से करते हैं बातचीत, जानें उस सुपर सिक्योर फोन की पूरी कहानी
Narendra Modi (File Photo)

दुनिया के बड़े नेताओं में शामिल भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. उनकी लाइफस्टाइल, उनकी पसंद और उनकी टेक्नोलॉजी से जुड़ी आदतें हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं. खासकर यह सवाल कि आखिर प्रधानमंत्री कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं, लंबे समय से लोगों की जिज्ञासा का हिस्सा रहा है. कई बार PM मोदी को आईफोन से सेल्फी लेते देखा गया है, लेकिन जो डिवाइस वह देश से जुड़ी संवेदनशील बातचीत के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह न तो कोई एंड्रॉयड फोन है और न ही कोई आईफोन. यह एक विशेष सुरक्षा तकनीक से लैस पूरा भारतीय फोन है.

PM मोदी के सुपर सिक्योर फोन का क्या है नाम?

टेलीकॉम कंपनी Airtel द्वारा जारी एक ब्लॉग की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षित कम्युनिकेशन के लिए RAX Phone का उपयोग करते हैं. यह कोई सामान्य स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि भारत सरकार के लिए खास तौर पर तैयार किया गया एक हाई-सिक्योरिटी डिवाइस है. इसे C-DOT यानी Centre for Development of Telematics ने डिजाइन किया है. यह सरकारी संस्था भारत के लिए सुरक्षित और उन्नत कम्युनिकेशन सिस्टम विकसित करती है. दावा है कि RAX फोन पूरी तरह भारतीय तकनीक पर आधारित है और इसे शीर्ष स्तर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

RAX फोन इतना खास क्यों है?

प्रधानमंत्री और टॉप सरकारी अधिकारियों की बातचीत में देश की सुरक्षा जुड़ी होती है. ऐसे में फोन की सुरक्षा का स्तर भी असाधारण होना जरूरी है. RAX फोन इसी मकसद से बनाया गया है. इसमें सुरक्षा की कई परतें दी गई हैं ताकि कॉल, संदेश और डेटा किसी भी तरह की हैकिंग या इंटरसेप्शन से पूरी तरह सुरक्षित रहें.

1. मिलिट्री-ग्रेड फ्रीक्वेंसी बैंड्स
यह फोन किसी भी आम मोबाइल नेटवर्क पर काम नहीं करता. RAX फोन मिलिट्री-ग्रेड फ्रीक्वेंसी बैंड पर ऑपरेट करता है. इसका मतलब है कि इसे इंटरसेप्ट करना लगभग असंभव माना जाता है.

2. थ्री-लेयर एन्क्रिप्शन सिस्टम
इसमें तीन परतों वाला एन्क्रिप्शन दिया गया है. यह सुरक्षा लेयर इतनी जटिल है कि इसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल है. इससे फोन की कॉल और डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहती है.

3. फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन
फोन का इस्तेमाल केवल वही व्यक्ति कर सकता है, जिसकी फिंगरप्रिंट आइडेंटिटी पहले से रजिस्टर्ड है. इस फीचर से अनधिकृत उपयोग की संभावना लगभग खत्म हो जाती है.

4. लाइव फोटो वेरिफिकेशन
कॉल करते समय फोन कॉलर की लाइव फोटो दिखाता है. इससे किसी भी तरह की स्पूफिंग, नकली कॉल या गलत पहचान का जोखिम काफी कम हो जाता है.

5. हैंडसेट-लेवल एन्क्रिप्शन
RAX फोन में हर प्रकार का कम्युनिकेशन हैंडसेट स्तर पर ही एन्क्रिप्ट हो जाता है. इसका मतलब है कि कॉल या डेटा को बीच में ट्रैक या टैप करना असंभव हो जाता है.

6. सरकारी एजेंसियों की निगरानी
इस फोन पर DeitY और NTRO जैसी टॉप सरकारी एजेंसियां सुरक्षा की निगरानी रखती हैं. उनकी मॉनिटरिंग इसे और अधिक सुरक्षित बनाती है.

जानकारी देते चलें कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को रुद्रा फोन भी कहा जाता है. इसकी कीमत को सार्वजनिक नहीं किया गया है क्योंकि यह आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं है. यह फोन केवल सरकारी अधिकारियों और जरूरत पड़ने पर देश के शीर्ष नेतृत्व को ही मुहैया कराया जाता है.

बताते चलें कि RAX फोन सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा कवच का अहम हिस्सा माना जाता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे उच्च स्तर के नेताओं के लिए यह फोन सबसे भरोसेमंद विकल्प बन चुका है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें