Advertisement

New Fastag Guideline: अब एक्सप्रेसवे पर बिना फास्टैग लगाए गए तो कटेगा तगड़ा जुर्माना

New Fastag Guideline: फास्टैग के आने से बहुत ज्यादा सहूलियत मिल गई है। अब बस लोगो को बस अपनी गाड़ी में फास्टैग लगाना होता है। इसके बाद गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचते ही खुद ही स्कैन करके टोल टैक्स खुद से काट लेता है।

20 Jul, 2024
( Updated: 15 Jan, 2025
03:18 AM )
New Fastag Guideline: अब एक्सप्रेसवे पर बिना फास्टैग लगाए गए तो कटेगा तगड़ा जुर्माना
Goggle

New Fastag Guideline: टोल प्लाजा की शुरुआत 2014 में हुई थी।पहले टोल प्लाजा में खुद से ही सारे काम करने होते है ,खुद से ही पैसे देने से लेकर खुद से पर्ची कटवानी पड़ता था।  जिसमे लांब लाइन लगवानी पड़ती थी।लंबी लाइन की वजह से बहुत ज्यादा ट्रैफिक बढ़ जाता था और समय नहीं काफी बर्बाद होता है।  लेकिन फास्टैग  के आने से बहुत ज्यादा सहूलियत मिल गई है। अब बस लोगो को बस अपनी गाड़ी में फास्टैग लगाना होता है। इसके बाद गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचते ही खुद ही स्कैन करके टोल टैक्स खुद से काट लेता है।इसी बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने फास्टैग को लेकर कुछ नियम बदल दिए है। जिसका पालन न करने पर  भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा।  

देना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना (New Fastag Guideline)

NHAI यानी नेशनल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने फास्टैग को लेकर कुछ नियम में बदलाव किये है।  NHAI ने नयी एडवाइजरी जारी करते हुए निर्देश दिए है की अगर किसी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा होगा तो उसपर डबल फाइन लिया जाएगा। वही जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है की , अगर कोई गाड़ी फास्टैग लाइन में आती है और उनके विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगा होता तो उनको जुर्माना भरना पड़ेगा।तो इस तरह की सिचुएशन में टोल ऑपरेटर या फिर टोल लेने वाली एजेंसी जो चार्ज है उसका डबल चार्ज वसूल करेंगे।  

विंडशील्ड पर क्यों जरुरी है फास्टैग ? (New Fastag Guideline)

वही आपको बता दे , फास्टैग को गाड़ी पर ऐसी जगह लगाना चाहिए , जहा उसको बड़ी आसानी से फास्टैग रीड़ कर सके। हमेशा इसको लगाने की बेहतरीन जगह होती है  गाड़ी के सामने वाला शीशा यानी विंडशील्ड। अगर टैग लगा होता है तो उसको आसानी से सकना कर लेता है जिसकी वजह से हमे टोल टैक्स कटवाने के लिए लंबी लाइन नहीं लगनी पड़ती। 

फास्टैग न होने पर इतना देना होता फाइन 

अगर आप बिना फास्टैग लगवाए एक्सप्रेसवे पर निकल जाते है।  और इस बीच आपको टोल प्लाजा मिलता है और नियमो के अनुसार जितना टोल टैक्स से उसका डबल चार्ज देना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें