Advertisement

Mobile Tips: टाइप सी चार्जर से ख़राब हो रहा है आपका फ़ोन, भूलकर भी न करें ये काम

Mobile Tips: टाइप -सी चार्जर के अपने ही फायदे है।यही वजह है की केंद्र सरकार टाइप -सी चार्जिंग पोर्ट को अनिवार्य बनाने जा रहे है।

08 Jul, 2024
( Updated: 08 Jul, 2024
10:27 PM )
Mobile Tips: टाइप सी चार्जर से ख़राब हो रहा है आपका फ़ोन, भूलकर भी न करें ये काम
Pexels

Mobile Tips: एक समय था जब लोग अपना चार्जर अपने मोबाइल के साथ चलते थे। क्योकि पहले सबका चार्जर एक जैसा ही होता था। लेकिन कुछ दिनों से मोबाइल फ़ोन्स के सबके चार्जर C -Type ही मिल रहे है। लेकिन क्या आपको पता है टाइप -सी चार्जिंग आपके पोर्ट आपके मोबाइल फ़ोन को ख़राब कर रह है। टाइप -सी चार्जर के अपने ही फायदे है।यही वजह है की केंद्र सरकार टाइप -सी चार्जिंग पोर्ट को अनिवार्य बनाने जा रहे है। लेकिन इसे इस्तेमाल करते वक्त लोगो को खास बात का ध्यान रखना होगा वर्ना लम्बे वक्त में आपका स्मार्टफोन ख़राब हो सकता है।  

साफ़ करने में दिक्कत 

वहीं आपको बता दे , टाइप -सी चार्जर को बहुत जल्द ख़राब होने लगता है।  क्योकि इसमें साफ़ करने में दिक्कत आती है इसको हम आसानी से साफ़ नहीं कर पाते।  ऐसे में इसमें गन्दगी भर जाती है। जिसकी वजह से ये ख़राब हो सकता है।  

इसमें करें चेक कितने वाट का चार्जर होता है सपोर्ट 

मोबाइल यूज़र को मालूम होना चाहिए की आपके फ़ोन में कितने वाट का चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए। जितने वाट का चार्जर आपके फ़ोन में लगता है उतने वाट का ही लगाएं।वहीं रेलवे स्टेशन या किसी पब्लिक जगह पर आपमें फ़ोन को चार्ज करने से बचना चाहिए। 

यह भी पढ़ें

टाइप -सी केबल के टाइप 

मार्किट में दो तरफ की टाइप -सी चार्ज मौजूद है।  एक यूसबी टाइप सी टू टाइप सी केबल चार्जिंग केबल है।जबकि दूसरी यूएसबी टाइप ए टू यूएसबी टाइप सी केबल है।  दोनों केबल का चार्जिंग मेकनिज़म अलग है। हालांकि चार्जिग के वक्त ज्यादातर यूज़र  इन बातों का ख्याल नहीं रखते है जिसकी वजह से उनका स्मार्टफोन डैमेज हो सकता है।   

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें