Advertisement

LPG Gas Connection: सरकार द्वारा ये नए गैस सिलिंडर के नियमों को नहीं माना, तो नहीं जलेगा आपके घर का चूल्हा

LPG Gas Connection: उज्जवल योजना के तहत भी गैस सिलिंडर का इस्तेमाल कर रहे है। वहीं अगर आपके घर में भी गैस सिलिंडर आता है तो ये सुविधा आपको मिलनी बंद हो सकती है। अगर आपने सरकार द्वारा ये नियम नहीं माना , तो नहीं जलेगा आपके घर का चूल्हा।

08 Oct, 2024
( Updated: 08 Oct, 2024
02:56 PM )
LPG Gas Connection: सरकार द्वारा ये नए गैस सिलिंडर के नियमों को नहीं माना, तो नहीं जलेगा आपके घर का चूल्हा
Google

LPG Gas Connection: आज के वक्त में और पहले के वक्त में बहुत ही ज्यादा अंतर देखने को मिलता है, पहले हम खाना बनाने के लिए चूल्हे का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब जैसे जैसे जमाना बदल गया है वैसे वैसे लोगों की जरूरते भी बदल गई है। अब लोग खाना बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल करते है। और कुछ लोग घरो में पाइप लाइन भी लगवा चुके है। लेकिन कई घरो में लोगों ने अभी पाइप लाइन वाली सुविधा नहीं ली है। उनके घर में आज भी घर घर एलपीजी सिलिंडर पहुंचाया जाता है।

इसके अलावा कई लोग उज्जवल योजना के तहत भी गैस सिलिंडर का इस्तेमाल कर रहे है। वहीं अगर आपके घर में भी गैस सिलिंडर आता है तो ये सुविधा आपको मिलनी बंद हो सकती है। अगर आपने सरकार द्वारा ये नियम नहीं माना , तो नहीं जलेगा आपके घर का चूल्हा।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

क्यों जरुरी है E - KYC (LPG Gas Connection)

गैस सिलिंडर की E - KYC करवाने को तेल कंपनियों द्वार सकती दिखाई जा रही है। ऐसे उपभोगता जिन्होंने गैस सिलिंडर के लिए E - किस नहीं करवाया है तो उन्हें गैस सिलिंडर मिलना बंद हो सकता है। बिना E - KYC के गैस सिलिंडर की आपूर्ति बंद हो सकती है। उज्जवल  योजना के ग्राहकों की E -KYC की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद आम ग्राहकों के लिए गैस सिलिंडर की E - KYC करवाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है।  बिना E - KYC के सब्सिडी खत्म की जायेगी।

वहीं साथ ही आपके कनेक्शन को ब्लॉक भी किया जा सकती है।  ये निर्देश केंद्र सरकार की और से जारी किया है। ऐसे में उज्जवल योजना के ग्राहक के बैंक खाते में एलपीजी की सब्सिडी राशि निर्बाध रूप से भेजा जा रहा है। 

कैसे करवाएं E - KYC (LPG Gas Connection)

घरेलू गैस वितरक के अधिकारियों के मुताबिक, गैस कनेक्शन धारको के लिए E - KYC करवाना है जरुरी। इसके लिए गैस कनेक्शन धारक अपने वितर्क कार्यलय जा सकते है। यहां पर उन्हें अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन करवाना होगा।  एजेंसी के जरिये उपभोगता आसानी से E - KYC कर सकेंगे। इसके साथ ही ये भी देखा जाएगा की आधार वेरिफिकेशन के तहत ये भी जाना जाएगा की अमुक व्यक्ति ही इस आधार नंबर पर पंजीकृत है या नहीं। 

कब शुरू हुई उज्जवल योजना (LPG Gas Connection)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016  में उज्जवल योजना की शुरुआत की थी।  वहीं इसके तहत देशभर में 9 करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिया गया था। इस योजना के तहत सरकार प्रति सिलिंडर सब्सिडी देती है। पहले ये राशि 200 रूपये थी जिससे बढ़ाकर 300  रूपये कर दी गई है।  

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें