Advertisement

LPG Cylinder price: खुशखबरी! सस्ते हुए गैस सिलिंडर ,LPG के दामों में आई भारी गिरावट

LPG Cylinder price: अगर आपका छोटा परिवार है तो और कम गैस से आपका गुजारा हो जाता है तो आपके लिए आयी है एक खुशखबरी की बात ,क्योकि लगातार कम्पोजिट गैस सिलिंडर को बढ़ावा दिया जा रहा है।

18 Sep, 2024
( Updated: 18 Sep, 2024
02:44 PM )
LPG Cylinder price: खुशखबरी! सस्ते हुए गैस सिलिंडर ,LPG के दामों में आई भारी गिरावट
Google

LPG Cylinder price: इस महंगाई के ज़माने में कोई चीज सस्ती नहीं है। ऐसे में त्योहारी सीजन शुरू हो चूका है , घर में मेहमानों का आना जाना लगा रहता है। इसलिए मीडियल कॉल्स लोअर कॉल्स लोगों को गैस के बढ़ते दामों ने रुला कर रखा है। हर महीने पहली तारीख का आशा लगा कर रहते है की 1  तारीख को गैस सिलिंडर के दाम में थोड़ी गिरावट आए लेकिन ऐसा नहीं होता है। पहले वो जिस सिलिंडर को 500  रूपये में खरीदते थे अब उनको सिलिंडर खरीदने के लिए अपनी जेब से 850 रूपये तक चुकाने पड़ते है।  वही अगर आपका छोटा परिवार है तो और कम गैस से आपका गुजारा हो जाता है तो आपके लिए आयी है एक खुशखबरी की बात ,क्योकि लगातार कम्पोजिट गैस सिलिंडर को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसकी कीमत मार्किट में बेहद ही कम है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ...

कई शहरो में मिल रहे है ये गैस सिलिंडर (LPG Cylinder price)

आपको बता दे ,अभी कई शहरो में गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं है। लेकिन देश कई के कई बड़े शहरो में ये आसानी से मिल जाते है।  कई शहरो में इसका रेट तो बेहद ही कम है। जैसे लखनऊ में कम्पोजिट गैस सिलिंडर के रेट सिर्फ 477 पाएं गए है।यही इस गैस सिलिंडर की खासियत भी बहुत सारी है। ये उठाने में होता है बेहद हल्का। इसके साथ ही छोटे परिवार के लिए वरदान साबित है। क्योकि कई परिवार ऐसे होते है जिनका कम खर्च में काम चल जाता है।  लेकिन पहले जब इस गैस की सुविधा नहीं थी तो उन लोगों को थक हार कर ये बड़ा गैस लेना पड़ता था, जिसके चलते उनका बजट हिल जाता था।

कम खर्च वालो के लिए साबित हो सकता है बेहतर विकल्प (LPG Cylinder price)

लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनीज ने कम्पोजिट गैस सिलिंडर को विकल्प के तौर पर पेश किया है।  जिसकी कीमत आम घरेलू गैस सिलिंडर  से पूरे 300 रूपये कम है। इंडेन कंपनी का  कम्पोजिट गैस सिलिंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 477 में मिल रहा है।  वही आपको बता दे , ये नए प्रकार का गैस सिलिंडर है , जिसे कम्पोजिट गैस सिलिंडर का नामा दिया गया है। फिलहाल इंडेन आयल कंपनी ये गैस सिलिंडर की सुविधा दे रही है। जानकारी के मुताबिक इस गैस सिलिंडर में सिर्फ 10  किलोग्राम ही गैस आती है।  इसके साथ गैस सिलिंडर की खासियत ये है की ये पारदर्शी होता है।साथ ही इसको  उठाने में भी बेहद हल्का होता है।

अभी कमर्शियल गैस के दामों में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं (LPG Cylinder price)

वही आपको बता दे, कमर्शियल गैस के दामों में हर माह कुछ न कुछ रिवाज़ होता रहता है। लेकिन घरलू सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं होता है। 142 के गैस सिलिंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है , वही आपको बता दे, कम्पोजिट गैस सिलिंडर अभी मार्किट में नहीं आया है। कुछ स्थानों में ही मिल रहा है ये गैस सिलिंडर। बताया जा रहा है  जिन घरो में गैस की खपत कम है उनके लिए लेना ये अच्छा विकल्प है।   

Tags

Advertisement
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें