Advertisement

IRCTC Tour Package: आईआरटीसी के इस शानदार टूर पैकेज से करे माता वैष्णो देवी के दर्शन

IRCTC Tour Package: ऐसे में आईआरटीसी आपके लिए लेकर आया है एक अच्छा खासा ऑफर ,जिसमे आपको कम पैसे में मिलेगी तमाम तहत की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

19 Jul, 2024
( Updated: 19 Jul, 2024
03:23 PM )
IRCTC Tour Package: आईआरटीसी के इस शानदार टूर पैकेज से करे माता वैष्णो देवी के दर्शन
Goggle

IRCTC Tour Package: हर साल करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते ही। अगर आप भी सोच रहे है जानें की तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।मानसून भी आ गया है और सावन भी शुरू होने वाले है तो ये समय माता रानी के दर्शन के लिए बहुत ही अच्छा है।  ऐसे में आईआरटीसी आपके लिए लेकर आया है एक अच्छा खासा ऑफर ,जिसमे आपको कम पैसे में मिलेगी तमाम तहत की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। आईआरटीसी के इस टूर पैकेज में आपको खाने पीने और रहने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं। वही इसके आलावा लोकल ट्रेवल के लिए भी जिम्मेदारी आईआरटीसी की है। 

ये मिलेगी सुविधा (IRCTC Tour Package)

आईआरटीसी की इस पैकेज का नाम है मातारानी दर्शन पटनीटॉप निर्धारित किया गया है। इस टूर पैकेज की अवधि ७ रात और ८ दिन की है। आपको बता दे ये ट्रेन टूर पैकेज है। इस पैकेज के अंदर जम्मू , कटरा होते हुए माता वैष्णो देवी के दर्शन करवाए जाएंगे।  सुविधाएं की बात करे तो इस टूर पैकेज आपको आने जानें के लिए थर्ड ऐसी की कन्फर्म टिकेट मिलेगी। तो वही आपको ठहरने के लिए डीलक्स होटल रूम दिए जाएंगे।  इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट , लंच, डिनर तीनो का लाभ मिलेगा। 

इतना आएगा ख़र्च (IRCTC Tour Package)

यह भी पढ़ें

आईआरटीसी ने खर्च को केटेगरी में डिवाइड कर रखा है। यदि अगर आप अकेले यात्रा कर रह है तो प्रति व्यक्ति 31 ,350  रुपये खर्च आएगा। वही दो लोगो के साथ बुकिंग करने  पर 18 ,650  रुपये देने होंगे।वही अगर इस टूर में तीन लोगो जाते है तो उन्हें 15 ,550  रुपये देने पड़ेगे।बुकिंग करने के लिए आईआरटीसी की आधारिक साइट पर जाना होगा।    

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें