Advertisement

Indian Railway: ट्रेन में सफर के दौरान नींद नहीं होगी ख़राब, IRCTC लाया है एक खास सुविधा

Indian Railway: IRCTC की तरफ से एक डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस शुरू की गयी है।जिसमे आप ट्रेवल के दौरान आप आराम से सो सकते है। इस सुविधा की वजह से आपके स्टेशन आने से पहले ही आपको 20 मिनट पहले उठा दिया जाएगा।

11 Jun, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
06:27 AM )
Indian Railway: ट्रेन में सफर के दौरान नींद नहीं होगी ख़राब, IRCTC लाया है एक खास सुविधा
Pexels

Indian Railway: अगर आप भी करते है ट्रेन से सफर और रात को हो आपका स्टॉपेज तो सारी रात इसी डर में निकल जाती है की कही आपकी आँख लग जाए आप सो जाए और फिर कही आपका स्टेशन न छूट जाए।  इसको ध्यान में रखते हुए IRCTC की  तरफ से एक डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस शुरू की गयी है।जिसमे आप ट्रेवल के दौरान आप आराम से सो सकते है।  इस सुविधा की वजह से आपके स्टेशन आने से पहले ही आपको 20  मिनट पहले उठा दिया जाएगा। रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए सुविधा बहुत ही आरामदायक होगी वो रात में चैन से सो सकेंगे। 

क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस (Indian Railway)

रेलवे की इस नयी सर्विस का नाम डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप है।इसके तहत रेलवे के 139 इन्क्वायरी सिस्टम पर कॉल करके आप अपने स्टेशन की जानकारी फीड कर सकते है। फिर इसके बाद आपको इस नंबर से स्टेशन आने के 20  मिनट पहले कॉल आ जाएगी।ट्रेन में सफर के दौरान कोई भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है।  

यह भी पढ़ें

इस समय मिलेगा फायदा (Indian Railway)

लोगो को देर रात ट्रेन मिस होने का डर सताता है इसलिए ये सुविधा रात्रि को 11  बजे से लेकर सुबह 7  बजे तक की उपलब्ध कराई जाती है। रेलवे की तरफ से इसके लिए सिर्फ ३ रूपये की राशि ली जा रही है। अगर आप इस सर्विस को लेते है तो आपके फ़ोन पर भी अलर्ट का अलार्म बजने लगेगा।  

जानिए क्या है तरीका (Indian Railway)

  1. इस अलार्म के लिए आपको IRCTC के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल  करना होगा। 
  2. फिर कंप्यूटर आपके पसंदीदा भाषा के बारे में पूछेगा।
  3. डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले आपको 7  नंबर फिर 3  नंबर दबाना होगा।
  4. फिर इसके बाद यात्रियों को अपना 10  नंबर अंको वाला पीएनआर वाला नंबर देना होगा। 
  5. पीएनआर कंफर्म करने के बाद 1  नंबर डायल करना होगा। 
  6. फिर इस प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन करने के बाद वेकअप अलर्ट फीड कर देगा। 
  7. फिर इसके बाद यात्री के बाद कन्फोर्मशन का मैसेज आएगा।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें