Advertisement

अगर हो गई है इमरजेंसी तो PF से ऐसे झट से निकालें पैसे, जारी हुआ नया नियम

PF Withdrawal: प्राइवेट फंड या कर्मचारी भविष्य निधि किसी भी आर्गेनाईजेशन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बचत करने का एक शानदार तरीका है।इस तरह से वो अपने रिटायरमेंट तक अच्छी खासी रकम जमा कर लेते है।

04 Jan, 2025
( Updated: 04 Jan, 2025
01:58 PM )
अगर हो गई है इमरजेंसी तो PF से ऐसे झट से निकालें पैसे, जारी हुआ नया नियम
Google

PF Withdrawal: अगर आप नौकरी करते है तो प्राइवेट फंड के बारे में जरूर जानते होंगे।जिसके लिए हर महीने आपकी सैलरी से पैसे कटते होंगे। ऐसे समझ लीजिये की प्राइवेट फंड या कर्मचारी भविष्य निधि किसी भी आर्गेनाईजेशन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बचत करने का एक शानदार तरीका है।इस तरह से वो अपने रिटायरमेंट तक अच्छी खासी रकम जमा कर लेते है।  जो उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। वही अगर आपको इमरजेंसी में पैसा निकालना पड़े तो क्या करना होगा।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

कर्मचारियों के लिए EPFO स्कीम 

इस स्कीम के तहत कंपनी एम्प्लॉयी यानी कर्मचारी की बेसिक सैलरी से हर महीने 12 % काटती है।  और कंपनी भी इसमें इतना ही कंट्रीब्यूट करती है। कंपनी के योगदान में से 833 एम्प्लॉयी की पेंशन स्कीम में जाता है, जबकि 367 % एम्प्लाई अपने PF फंड को एकमुश्क्त निकाल सकते है।  आपको बता दे, कई सिचुएशन में आप अपना फंड तय समय से पहले भी निकाल सकते है।  

इन इमरजेंसी की वजह से निकाल सकते है पैसे 

किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए , घर में हो रही है शादी ,एजुकेशन या नया घर खरीद रहें है तो इन वजहों के लिए आप PF का पैसा Maturity से पहले निकाल सकते है।  EPF के पैसे को आप दो तरीको से निकाल सकते है एक तो ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन 

इस ऑनलाइन तरीके से ऐसे निकाले पैसे 

  1. सबसे पहले EPFO के पोर्टल पर जाकर अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।  
  2. अब ऑनलाइन सर्विस पर जाएं वहा क्लेम सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अआप्को अपना बैंक अकाउंट वेरिफाई करें और फिर Proceed for Online Claim पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अब आप PF एडवांस फॉर्म 19 सेलेक्ट करे।
  5. फॉर्म में पैसा निकलने की वजह से, कितना पैसा निकलना है , जैसे जरुरी डिटेल्स
  6. अपने बैंक अकाउंट का चेक या , पासवर्ड की कॉपी को भी अपलोड करो।
  7. इसके बाद आखिर में आप अपना कंसेंट दे और इसे आधार से वेरफिफाई करें। 

क्लेम की गयी रकम आपको कब मिलेगी ये जानने के लिए आप इसका ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है। ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको UAN पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन सर्विस टेब पर जाकर Train Claim status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  अपना रेफ़्रेन्स नंबर एंटर करने के बाद आप क्लेम की गयी रकम का स्टेटस चेक कर पाएंगे।

PF का पैसा ऑफलाइन ऐसे कर सकते है आवेदन 

अगर आप अपने PF का पैसा निकलने के लिए ऑफलाइन  आवेदन करते है तो जरुरी है की आपका आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स UAN पर अपडेट हो।  ये सभी डिटेल्स अपडेट है तो आप सीधे EPFO ऑफिस जाकर फॉर्म भरकर जमा करने के बाद PF का पैसा निकाल सकते है।UAN पोर्टल पर आपके आधार और बैंक अकाउंट की डिटेल अपडेट नहीं है।  तो ऐसे आप जिस कंपनी में काम करते है। वहा से वेरिफाई करा कर फॉर्म को EPFO ऑफिस जाकर जमा कर सकते है।  

Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement