Advertisement

अगर कोहरे की वजह से ट्रेन हो गई लेट तो बेधड़क रेलवे के कैंटीन से लें सकते है खाना, जारी हुए नए रूल

Indian Railway:अगर कोई ट्रेन आपकी निर्धारित समय से देरी चलती है। तो ऐसी सिचुएशन में भी भारतीय रेलवे की और से आपको फ्री में खाना देने का प्रवधान है। हालांकि इसको लेकर बहुत सारे और नियम बनाएं गए है।

09 Dec, 2024
( Updated: 09 Dec, 2024
01:21 PM )
अगर कोहरे की वजह से ट्रेन हो गई लेट तो बेधड़क रेलवे के कैंटीन से लें सकते है खाना, जारी हुए नए रूल
Google

Indian Railway: अगर आप फ्लाइट से कही सफर कर रहे होते है , और आपकी फ्लाइट चार घंटे से ज्यादा लेट होती है तो ऐसी सिचुएशन में भारत के नागरिक उड्डयन महानिर्देशालय के नियमो के तहत एयरलाइन्स कंपनी की और से आपको फ्री में खाना मुहैया करवाया जाता है।  लेकिन क्या आपको पता इस तरह का नियम केवल फ्लाइट को लेकर ही नहीं, बल्कि अगर भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली ट्रेनों को लेकर भी है। वही अगर कोई ट्रेन आपकी निर्धारित समय से देरी चलती है।  तो ऐसी सिचुएशन में भी भारतीय रेलवे की और से आपको फ्री में खाना देने का प्रवधान है। हालांकि इसको लेकर बहुत सारे और नियम बनाएं गए है।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

इतने घंटे लेट ट्रेन लेट होने से मिलेगा खाना 

वही आपको बात दे, भारतीय रेलवे की और यात्रियों के कई सारे नए नियम बनाये गए है।  जो यात्रियों की सहूलियत के लिए होते है।  एक नियम ट्रेन लेट होने के लिए भी है।  रेलवे के नियमो के मुताबिक अगर ट्रेन 3 घंटे या 3 घंटे से ज्यादा लेट है तो रेलवे की और उस ट्रेन के यात्रियों को फ्री में खाना मुहैया करवाया जाएगा।हालांकि ये नियम सभी ट्रेनों के लागू नहीं होता है।  वही आपको बात दे, अगर जो यात्री राजधानी एक्सप्रेसवे , शताब्दी एक्सप्रेसवे और दूरंतो जैसी प्रेमियम ट्रेन से सफर कर रहे है तो ही इस सुविधा का लाभ ले सकते है।इन्ही यात्रियों को फ्री में खाना की सुविधा मिलती है।  अगर आप इनमे से किसी भी ट्रेन में सफर कर रहे है और वो ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है।लेकिन बाउजूद इसके रेलवे की और से आपको फ्री खाना नहीं दिया जा रहा है।  तो आप इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते है।  

इतनी देर तक खोले जाते फ़ूड स्टाल 

अगर आप किसी ट्रेन में सफर कर रहे है और वो ट्रेन काफी लेट है।  तो ऐसे में यात्रियों को असुविधा को देखते हुए रेलवे प्राशाहन की और से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद फ़ूड स्टाल्स को तय समय से ज्यादा के लिए खोला जाता है।  ताकि यात्रियों को खाने - पीने को लेकर किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।  इसके साथ ही रेलवे की और से यात्रियों के लिए अलग से पैसेंजर को सुरक्षा के लिए आरपीएफ का जवानो की भी तैनाती की जाती है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement