खोया हुआ Pan Card दोबारा कैसे मिलेगा? जानें स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी
पैन कार्ड आज के समय में एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं और टैक्स से जुड़ी हर प्रक्रिया में इसकी जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाए, चोरी हो जाए या खराब हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है.

Duplicate Pan Card Process: पैन कार्ड आज के समय में एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं और टैक्स से जुड़ी हर प्रक्रिया में इसकी जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाए, चोरी हो जाए या खराब हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से इसे फिर से बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या है, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं और कितनी फीस देनी होती है.
पैन कार्ड खो जाए तो क्या करें सबसे पहले?
अगर आपका पैन कार्ड गुम हो गया है, तो सबसे पहले:
1. यह सुनिश्चित करें कि कार्ड का दुरुपयोग न हो.
2. आप चाहें तो स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत (FIR) दर्ज करा सकते हैं (हालांकि यह अनिवार्य नहीं है).
3. इसके बाद आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
4. दोबारा पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया.
ऑनलाइन प्रक्रिया:
आप दो सरकारी पोर्टल्स के ज़रिए आवेदन कर सकते हैं:
1. [NSDL वेबसाइट (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html )
2. [UTIITSL वेबसाइट (https://www.pan.utiitsl.com/)]
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:
1. वेबसाइट पर जाएं और "Reprint of PAN Card" या "Duplicate PAN" ऑप्शन चुनें.
2. अपना पैन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
3. डॉक्यूमेंट अपलोड करें (पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, जन्म तिथि का प्रमाण).
4. फीस का भुगतान करें (ऑनलाइन माध्यम से – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग).
5. आवेदन सबमिट करें और acknowledgment स्लिप डाउनलोड करें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. पहचान पत्र (जैसे – आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट)
2. एड्रेस प्रूफ
3. पासपोर्ट साइज फोटो
4. यदि मांगा जाए तो FIR की कॉपी (केवल कुछ मामलों में)
कितनी देनी होती है फीस?
भारत में रहने वाले लोगों के लिए: ₹50 (GST समेत ₹66 तक हो सकती है)
विदेश में रहने वालों के लिए: ₹959 (लगभग)
यह फीस ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करनी होती है.
डुप्लीकेट पैन कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?
अगर आपने सभी जानकारी सही दी है और डॉक्यूमेंट्स वैध हैं, तो 5 से 15 कार्यदिवसों में आपका डुप्लीकेट पैन कार्ड पते पर भेज दिया जाता है.अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने इसकी प्रक्रिया को काफी आसान और ऑनलाइन कर दिया है. आप घर बैठे ही नया (डुप्लीकेट) पैन कार्ड बनवा सकते हैं. बस जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें और आवेदन प्रक्रिया सही से पूरी करें. कुछ ही दिनों में आपके पास दोबारा नया पैन कार्ड आ जाएगा.