Advertisement

WhatsApp चैट लीक से कैसे बचें? जानिए व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने के बेहतरीन तरीके

व्हाट्सएप को सुरक्षित बनाना उतना मुश्किल नहीं है, जितना हमें लगता है. अगर आप इसके सुरक्षा फीचर्स को समझकर सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो आपकी चैट्स पूरी तरह से सुरक्षित रह सकती हैं. चाहे वो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन हो, चैट लॉक या डिसअपीयरिंग मैसेज – हर फीचर आपकी प्राइवेसी को और मज़बूत बनाने के लिए है.

13 Jun, 2025
( Updated: 13 Jun, 2025
01:34 PM )
WhatsApp चैट लीक से कैसे बचें? जानिए व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने के बेहतरीन तरीके
Pexels

WhatsApp Features: व्हाट्सएप आज सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि लोगों के बीच जुड़ाव का एक अहम माध्यम बन चुका है. चाहे दोस्त हों, परिवार वाले या ऑफिस के सहकर्मी – हर किसी से जुड़ने के लिए लोग व्हाट्सएप का ही सहारा लेते हैं. लेकिन इस बढ़ती निर्भरता के साथ-साथ चैट्स की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। कई बार लोगों को डर सताता है कि कहीं उनकी पर्सनल बातें लीक न हो जाएं या कोई अनजान व्यक्ति उनकी चैट पढ़ न ले. ऐसे में जरूरी है कि आप व्हाट्सएप में मौजूद सुरक्षा फीचर्स को जानें और उनका सही इस्तेमाल करें.

End-to-End Encryption: चैट्स को देता है मजबूत सुरक्षा कवच

व्हाट्सएप की सबसे खास और चर्चित सुरक्षा तकनीक है इसका एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर. इसका मतलब है कि आपकी भेजी गई या प्राप्त की गई चैट्स को सिर्फ आप और सामने वाला ही पढ़ सकता है. मेटा (Meta) का दावा है कि इस फीचर के ऑन होने पर खुद व्हाट्सएप भी आपकी चैट्स को नहीं देख सकता. यानी आपकी बातचीत बीच रास्ते में कहीं रोकी या पढ़ी नहीं जा सकती. यह फीचर व्हाट्सएप में डिफॉल्ट रूप से ऑन होता है, जिससे चैट्स काफी हद तक सुरक्षित रहती हैं.

Disappearing Messages: खुद ही डिलीट हो जाने वाली चैट्स

अगर आप चाहते हैं कि आपकी चैट्स हमेशा के लिए सेव न रहें, तो व्हाट्सएप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इस फीचर को ऑन करने के बाद आपकी चैट्स एक तय समय के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाती हैं। आप 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का विकल्प चुन सकते हैं. ये फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो गोपनीय बातचीत करते हैं और नहीं चाहते कि चैट्स लंबे समय तक किसी डिवाइस में सेव रहें.

Chat Lock: चैट पर अतिरिक्त लॉक लगाकर रखें गोपनीयता बरकरार

व्हाट्सएप ने हाल ही में चैट लॉक फीचर भी उपलब्ध कराया है, जिससे आप किसी खास चैट को अलग से लॉक कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि भले ही कोई आपके फोन तक पहुंच जाए, आपकी खास चैट्स तब भी लॉक रहेंगी। इसे पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक से खोला जा सकता है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है जो दूसरों के डिवाइस पर कभी-कभी व्हाट्सएप लॉगिन करते हैं या अपना फोन दूसरों के हाथ में देना पड़ता है।

Spam Protection: स्पैम कॉल और हैकिंग से बचाव का जरिया

व्हाट्सएप पर हाल ही में एक नया स्पैम कॉल प्रोटेक्शन फीचर भी जोड़ा गया है, जो उपयोगकर्ताओं को अनजान कॉल्स से बचाने में मदद करता है. इस फीचर को ऑन करने के बाद अज्ञात नंबर से आने वाली कॉल्स ऑटोमेटिक साइलेंट हो जाएंगी, जिससे आपके फोन की सुरक्षा भी बनी रहेगी और डेटा चोरी होने का खतरा भी कम होगा। साथ ही, यह फीचर आपके आईपी एड्रेस को भी सुरक्षित रखने में मदद करता है, जो साइबर हमलों से बचने के लिए जरूरी है.

Linked Devices: कहां-कहां लॉगिन है आपका WhatsApp, जानिए कैसे जांचें

कई बार हम किसी और के फोन या लैपटॉप पर व्हाट्सएप लॉगिन करते हैं और भूल जाते हैं कि उसे लॉग आउट करना है. ऐसे में आपकी चैट्स वहां एक्सेस हो सकती हैं। लेकिन व्हाट्सएप में मौजूद लिंक्ड डिवाइस फीचर से आप यह आसानी से जांच सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉगिन है. आप ऐप में जाकर “Linked Devices” सेक्शन में देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किन-किन डिवाइसेज पर एक्टिव है, और वहां से एक क्लिक में लॉग आउट भी कर सकते हैं.

व्हाट्सएप को सुरक्षित बनाना उतना मुश्किल नहीं है, जितना हमें लगता है. अगर आप इसके सुरक्षा फीचर्स को समझकर सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो आपकी चैट्स पूरी तरह से सुरक्षित रह सकती हैं. चाहे वो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन हो, चैट लॉक या डिसअपीयरिंग मैसेज – हर फीचर आपकी प्राइवेसी को और मज़बूत बनाने के लिए है. बस थोड़ी सतर्कता और जागरूकता से आप व्हाट्सएप पर अपनी व्यक्तिगत और प्रोफेशनल बातचीत को पूरी तरह गोपनीय रख सकते हैं.

LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement