Ayushman Card से साल में कितनी बार करा सकते हैं फ्री इलाज? जानिए पूरा नियम
आयुष्मान भारत योजना में आप साल में कितनी बार फ्री इलाज करवा सकते हैं? जानिए इस सरकारी स्वास्थ्य योजना के नियम, ₹5 लाख वार्षिक कवर की सीमा, और इलाज की बारंबारता के बारे में पूरी जानकारी. इस सुविधा का फायदा उठाने का सही तरीका भी जानें.

स्वस्थ शरीर एक सुखद और सुरक्षित जीवन की नींव होता है, लेकिन जब बीमारियां आती हैं तो इलाज का खर्च आम लोगों की कमर तोड़ देता है. खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए इलाज कराना एक चुनौती बन जाता है. इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाएं देना है.
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) भी कहा जाता है, केंद्र सरकार की एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसके तहत गरीब, वंचित और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिल सकता है.
इस योजना की प्रमुख बातें
• 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रति परिवार प्रति वर्ष
• 10,000+ से अधिक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा
• परिवार के सभी सदस्य कवर (उम्र की कोई सीमा नहीं)
• कैशलेस और पेपरलेस प्रक्रिया - इलाज के समय कार्ड दिखाना काफी है
• पहले से मौजूद बीमारियां भी कवर होती हैं
कौन लोग हैं इस योजना के पात्र?
इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है जो सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 (SECC 2011) में शामिल हैं या जिनका नाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की पात्रता सूची में है.इसमें निम्न वर्ग, बेघर, दिहाड़ी मजदूर, ग्रामीण परिवार, महिलाएं और वृद्ध शामिल हो सकते हैं.
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
1. अपने नजदीकी CSC सेंटर या सरकारी अस्पताल में जाएं
2. आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं
3. आपकी पात्रता जांच के बाद आपका Ayushman Card तुरंत बन सकता है
4. कार्ड बनने के बाद आप देशभर के किसी भी पैनल अस्पताल में इसका उपयोग कर सकते हैं
क्या एक साल में कई बार इलाज संभव है?
जी हां, आयुष्मान भारत योजना के तहत आप एक साल में जितनी बार चाहें इलाज करवा सकते हैं, जब तक कि कुल खर्च 5 लाख की सीमा से ज्यादा न हो. इस योजना में इलाज की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है, मतलब आप चाहे 1 लाख रुपये का इलाज 5 बार कराएं या अलग-अलग बार छोटे-बड़े खर्चों में इलाज कराएं, कोई रोक नहीं है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये ₹5 लाख का कवर हर साल के लिए होता है, यानी हर साल यह सीमा रीसेट हो जाती है. जैसे ही नया साल शुरू होता है, आपके परिवार को फिर से 5 लाख तक का इलाज कवर मिल जाता है.
इसलिए अगर आपके परिवार में किसी सदस्य को बार-बार इलाज की जरूरत पड़ती है, तो भी चिंता की बात नहीं है बस ये ध्यान रखें कि कुल खर्च उस साल की तय सीमा में रहे.
अगर कार्ड नहीं है तो क्या करें?
यदि आपको लगता है कि आप इस योजना के पात्र हैं, लेकिन आपका कार्ड नहीं बना है, तो आप https://pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं. साथ ही नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर पूछताछ कर सकते हैं.
आयुष्मान भारत योजना एक क्रांतिकारी पहल है, जो भारत के हर नागरिक को "स्वास्थ्य का अधिकार" देने की दिशा में बड़ा कदम है. ये योजना न केवल लोगों को आर्थिक रूप से सुरक्षित करती है, बल्कि उन्हें भरोसे के साथ इलाज का अवसर भी देती है. अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो इसका लाभ जरूर उठाएं – क्योंकि सेहत से बड़ा कोई धन नहीं होता.