Advertisement

Gold Insurance: अगर हो गई है आपकी ज्वेलरी चोरी, तो ऐसे मिलेंगे पूरे पैसे ....

Gold Insurance: अगर आपके पास या घर पर सोने से बने गहने है और आपको उसके चोरी होने का डर लग रहा है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

05 Aug, 2024
( Updated: 05 Aug, 2024
04:10 PM )
Gold Insurance: अगर हो गई है आपकी ज्वेलरी चोरी, तो ऐसे मिलेंगे पूरे पैसे ....
Goggle

Gold Insurance: आजकल  स्नैचिंग की घटनाएं ज्यादा हो रही है। चोर हमारे सामने ही हमारे गहने चुरा ले जाते है। और हम सिर्फ देखते रह जाते है। अगर आपके पास या घर पर सोने से बने गहने है और आपको उसके चोरी होने का डर लग रहा है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अगर अब आपकी ज्वेलरी चोरी होती है कही खो जाती है तो आपको उसके पूरे पैसे मिलेंगे। वहीं इसके लिए आपको कुछ जरुरी काम करवाने होंगे।अगर आप जवेलरी खरीदते है तो आपको उसी टाइम उसका इन्शुरन्स करवा लेना चाहिए। इन्शुरन्स करवाते ही आपको बिमा कंपनी की और से फूल रिफंड दिया जाएगा।आइए जानते है कैसे मिलेगा ये इन्शुरन्स ....

क्या है गोल्ड इन्शुरन्स (Gold Insurance)

वहीं आपको बता दे , गोल्ड इन्शुरन्स के अंदर आपके गोल्ड की सुरक्षा की गारंटी होती है।जैसे गाड़ियों का इन्शुरन्स और हेल्थ का इन्शुरन्स उसी तरह गोल्ड इन्शुरन्स के अंदर आपको गहनों की सुरक्षा दी जाती है।  अगर आपके गोल्ड की चोरी या किसी अन्य तरह का नुक्सान होता है तो बिमा कंपनी की और से गोल्ड के दाम की भरपाई की जाएगी।  वहीं इसके साथ सबसे जरुरी बात है की जब आप इसके लिए क्लेम करेंगे तो आपके पास गोल्ड की रसीद होनी चाहिए। क्योकि हर बिमा कंपनी की अपनी अलग अलग पॉलिसी होती जिसकी भरपाई वो उसी के हिसाब से करते है।  

कौन सी कंपनिया देती है पालिसी (Gold Insurance)

भारत में कुछ ही कंपनी गोल्ड इन्शुरन्स देती है। जिसमे एचडीएफसी , रिलायन्स जर्नल इन्शुरन्स , रॉयल सुंदरम और ओरिएंटल इन्शुरन्स भी शामिल है।वहीं जैसे ही अगर आपकी जेवेलरी चोरी होती है या गायब होती है तो आपको सबसे पहलें टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी देनी होगी। और कंपनी को एक मेल भी करना होगा जिसके बाद ही आपको क्लेम मिलेगा।  फिर इसके बाद कंपनी की और सर्वे किया जाएगा। अगर उस दौरान कंपनी को क्लेम सही लगा तो ही मिलेगा इसका लाभ। वर्ना आपका क्लेम रद्द भी किया जा सकता है। वहीं आपको बता दे , भारत में अभी तक सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी बिमा नहीं आएगा।  अभी जितने भी बिमा चल रहे है ये सब प्राइवेट है।    

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें