Advertisement

EPFO पासवर्ड भूल गए हैं? घबराएं नहीं, ऐसे करें आसानी से रीसेट

EPFO पोर्टल में पासवर्ड भूल जाना सामान्य है, लेकिन इसे दोबारा सेट करना अब एकदम आसान बना दिया गया है. कुछ ही मिनटों में आप नया पासवर्ड बना सकते हैं और अपना पीएफ बैलेंस, पासबुक, क्लेम स्टेटस आदि सबकुछ फिर से देख सकते हैं. तो अगर आपने भी अभी तक पासवर्ड रीसेट नहीं किया है, तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अभी कर लें.

12 Jun, 2025
( Updated: 12 Jun, 2025
11:47 AM )
EPFO पासवर्ड भूल गए हैं? घबराएं नहीं, ऐसे करें आसानी से रीसेट
Google

EPFO का पासवर्ड भूल जाना आम बात है. चूंकि हम रोज़-रोज़ लॉगिन नहीं करते, इसलिए यूजर आईडी और पासवर्ड याद रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप EPFO की वेबसाइट पर अपना पासवर्ड भूल चुके हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ही अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं और अपने PF अकाउंट की सभी जानकारी फिर से हासिल कर सकते हैं.

पासवर्ड रीसेट करने के लिए क्या चाहिए होगा?

पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपके पास कुछ बेसिक चीजें होनी चाहिए:

यूएएन (UAN - Universal Account Number)

EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

आधार या पैन से लिंक ईमेल (यदि उपलब्ध हो)

इंटरनेट और एक मोबाइल/लैपटॉप

इन सबके बिना आप पासवर्ड रीसेट नहीं कर पाएंगे. इसलिए ध्यान दें कि मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपने UAN पोर्टल पर रजिस्टर किया है.

EPFO पासवर्ड रीसेट करने की आसान प्रक्रिया

स्टेप 1: EPFO की वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक पर जाएं। यह EPFO की आधिकारिक सदस्य लॉगिन वेबसाइट है.

स्टेप 2: ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें

लॉगिन पेज पर आपको ‘Forgot Password’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपना UAN दर्ज करें

अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) डालना होगा. कैप्चा कोड भरें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

अब स्क्रीन पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आखिरी चार अंक दिखेंगे. अगर वो आपका नंबर है, तो ‘Yes’ पर क्लिक करें. इसके बाद उस नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. OTP डालें और आगे बढ़ें.

स्टेप 5: नया पासवर्ड सेट करें

OTP वेरीफाई हो जाने के बाद आपसे नया पासवर्ड डालने को कहा जाएगा. एक मजबूत पासवर्ड बनाएं जिसमें अक्षर (letters), संख्याएं (numbers), और एक स्पेशल कैरेक्टर हो. जैसे: Abc@1234

स्टेप 6: कन्फर्म करें और लॉगिन करें

पासवर्ड दो बार डालें, ‘Submit’ करें और आपको मैसेज मिलेगा कि पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल दिया गया है. अब आप उसी UAN और नए पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं.

कुछ जरूरी बातें जो ध्यान रखें

1.नया पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए और इसमें कम से कम एक कैपिटल लेटर, एक नंबर और एक स्पेशल कैरेक्टर (@, #, $ आदि) शामिल होना चाहिए.

2. हमेशा पासवर्ड को किसी सुरक्षित स्थान पर लिख कर रखें या एक पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें.

3. अगर आपका मोबाइल नंबर पुराना हो गया है या बदल चुका है, तो पहले उसे अपडेट करवाना जरूरी होगा. इसके लिए आपको HR विभाग या नजदीकी EPFO ऑफिस जाना पड़ सकता है.

पासवर्ड भूलना कोई बड़ी बात नहीं

EPFO पोर्टल में पासवर्ड भूल जाना सामान्य है, लेकिन इसे दोबारा सेट करना अब एकदम आसान बना दिया गया है. कुछ ही मिनटों में आप नया पासवर्ड बना सकते हैं और अपना पीएफ बैलेंस, पासबुक, क्लेम स्टेटस आदि सबकुछ फिर से देख सकते हैं. तो अगर आपने भी अभी तक पासवर्ड रीसेट नहीं किया है, तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अभी कर लें.

Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement