Advertisement

Flight Fare: इस फेस्टिव सीजन हवाई सफर की यात्रा हुई सस्ती, सरकार ने किया ऐलान

Flight Fare: त्यौहार का सीजन नजदीक आने वाला है , जिसके लिए लोग अभी से टिकट बुक करने लगे है। और जैसे जैसे त्यौहार का महीना पास आने लगता है, एयरलाइन्स कंपनिया फ्लाइट की टिकट के दाम में भी तेजी से उछाल ले आती है।

11 Sep, 2024
( Updated: 12 Sep, 2024
04:22 PM )
Flight Fare: इस फेस्टिव सीजन हवाई सफर की यात्रा हुई सस्ती, सरकार ने किया ऐलान
Google

Flight Fare: आज की सुविधा की बात करें तो लोग फ्लाइट से ही हर जगह जाना पसंद करते है।लोगो को जब अचानक से कही जाना होता है तो फ्लाइट की ही ऑप्शन सही साबित होता है , लेकिन आप जितनी लेट फ्लाइट की टिकट बुक करते है तो उतना ही टिकट आपको महंगा मिलता है।  त्यौहार का सीजन नजदीक आने वाला है , जिसके लिए लोग अभी से टिकट बुक करने लगे है।  और जैसे जैसे त्यौहार का महीना पास आने लगता है, एयरलाइन्स कंपनिया फ्लाइट की टिकट के दाम में भी तेजी से उछाल ले आती है।लेकिन इस बार त्यौहार के सीजन में फ्लाइट्स की टिकट के दाम में नहीं होगा इजाफा।आइए जाने सरकार ने क्या बोलै इस मामले में ....

एयरलाइन्स कंपनी पर सरकार रखेगी नजर (Flight Fare)

जैसे जैसे त्यौहार नजदीक आने लगता है वैसे वैसे ही एयरलाइन्स टिकट की कीमतों में इजाफा कर देती है।जिससे यात्रियों की जेब पर अच्छा ख़ासा असर पड़ता है। इस बार त्यौहार के मौसम में फ्लाइट कंपनी मनमानी करते नजर नहीं आएगी।  वहीं इसको लेकर भारत के एविएशन मिन्स्टर राम मोहन नायडू ने बताया है की मंत्रालय द्वारा भारत की सभी एयरलाइन कंपनिया की टिकट कीमतों पर नजर रखी जा रही ही है।आगे बताते हुए कहा है की सभी एयरलाइन्स कंपनियों को इस बारे में पहले ही सुचना दें दी गई है की त्यौहार के सीजन में किसी भी पैसेंजर को किसी तरह की असुविधा नहीं मिलेगी। क्योकि ऐसे समय में बहुत से लोग घर जाते है तो इसी वजह से टिकट महंगी करने पर रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें

अभी तय करने के लिए नहीं कहा गया है (Flight Fare)

एविक्शन मिनिस्टर राम मोहन नायडू बताया है की हर किसी भी एयरलाइन्स कंपनी को टिकट के दामों पर तय करने के लिए बाध्य नही करेंगे, लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाएगा की एयरलाइन्स कंपनी पैसेंजर से टिकट के दाम की कीमत जायदा बढ़ाकर न मांगे। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है की आपको त्यौहार के सीजन में पहले के मुकाबले कम फ्लाइट की टिकट की कीमत चुकानी पड़ सकती है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें