Advertisement

Delhi Cheapest Flats: इस दिवाली दिल्ली में रह रहें किरायदारों का सपना होगा सच, इतने कम दाम में होगा अपना आशियाना

Delhi Cheapest Flats: महंगाई के इस दौर में मकान खरीदना आम आदमी के बस के बाहर है। ऐसे में बहुत सारे लोग अपनी सारी जिंदगी किराए के घर में काट देते है। अगर आप भी इनमे से एक है तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।

20 Sep, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
03:37 AM )
Delhi Cheapest Flats: इस दिवाली दिल्ली में रह रहें किरायदारों का सपना होगा सच, इतने कम दाम में होगा अपना आशियाना
Google

Delhi Cheapest Flats: आज के ज़माने में घर खरदीने का सपना किसका नहीं होता है। हर कोई चाहता है उसका खुद खुद का आशियाना हो।  लेकिन बड़े शहरो में घर खरीदना किसी जंग से कम नहीं है। क्योकि महंगाई के इस दौर में मकान खरीदना आम आदमी के बस के बाहर है। ऐसे में बहुत सारे लोग अपनी सारी जिंदगी किराए के घर में काट देते है। अगर आप भी इनमे से एक है तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। दरअसल ,यमुना प्राधिकरण आपके लिए 1239 फ्लैट्स वाली नई स्कीम लेकर आया है। वहीं इस स्कीम में 1BHK 2BHK फ्लैट्स शामिल है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...

ये स्कीम कर सकती है आपके आशियाना का सपना सच (Delhi Cheapest Flats)

वहीं आपको बता दे, यमुना प्राधिकरण यह स्कीम पहले आओ पहले पाओ के लिए लांच करने वाली है। यमुना प्राधिकरण के CEO डॉक्टर अरुणवीर ने जानकारी देते हुए बताया है की इस स्कीम की ख़ास बात ये है की फ्लैट बुकिंग के लिए खरीदार को केवल कुल कीमत 10  प्रतिशत ही जमा करनी होगी। वहीं डाउन पेमेंट को जमा करते ही खरीदार को फ्लैट की चाबी दी जायेगी। बल्कि जितना अमाउंट बच जाता है वो मंथली किस्तों के तौर पर जमा होगा। वहीं आगे उन्होंने बताया है की फ्लैट्स 4 -4 मजिल बिल्डिंग के रूप में होंगे। इस स्कीम में 1BHK के 276 फ्लैट्स मौजूद है। जबकि इस प्लस 4 में 713 व् इस प्लस 16 में 250  फ्लैट्स को रखा गया है। 

यह भी पढ़ें

दिवाली पर दिया जाएगा आशियाना (Delhi Cheapest Flats)

युमना प्राधिकरण ने इस फ्लैट्स की कीमत भी काफी किफायती राखी है।  कीमते 20  लाख रुपये से शुरू होकर 54 लाख रुपये रख दी है।वहीं डॉ अरुणवीर ने बताया है की पहले बुकिंग वालो को सबसे पहले फ्लैट्स आल्लोट किये जायेगे। यह हाउसिंग स्कीम नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा क्षेत्र के युमा एक्सप्रेसवे पर है। वहीं अगर ये योजना दिवाली से पहले लांच होती है।  इस स्कीम को लेकर खरीदारों को खूब ताता लगेगा। इसकी बड़ी वजह ये है दिवाली में सभी लोग कुछ नया ख़रीदन चाहते है , और अगर सस्ते मई खुद का आशियाना ही मिल जाए तो इससे बड़ी क्या ही खुशखबरी की बात होगी खरीदारों के लिए है।    

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें