Advertisement

Cyber Fraud Complaint: अगर कोई अश्लील वीडियो या फोटो भेजकर कर रहा है तंग या मांग रहा है फिरौती, तो तुरंत यहां करें कंप्लेंट

Cyber Fraud Complaint: महिलाओं के लिए आजकल कुछ भी सुरक्षित नहीं है न ही वास्तविक दुनिया और न ही डिजिटल दुनिया। टेक्नोलॉजी में अपराधों की कोई गिनती नहीं है।अब एक और अपराध आया लड़कियों को डिप्रेशन में डालने के लिए।इसमें सोशल मीडिया के जरिए अश्लील वीडियो भेजकर महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे पैसो की मांग करते है।

09 Sep, 2024
( Updated: 09 Sep, 2024
06:22 PM )
Cyber Fraud Complaint: अगर कोई अश्लील वीडियो या फोटो भेजकर कर रहा है तंग या मांग रहा है फिरौती, तो तुरंत यहां करें कंप्लेंट
Google

Cyber Fraud Complaint: हाल ही में कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में रेप केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई कड़े कानून है लेकिन मनचलों ने उन सब कानून को आड़े हाथ लें लिया है।महिलाओं के लिए आजकल कुछ भी सुरक्षित नहीं है न ही वास्तविक दुनिया और न ही डिजिटल दुनिया। टेक्नोलॉजी में अपराधों की कोई गिनती नहीं है।अब एक और अपराध आया लड़कियों को डिप्रेशन में डालने के लिए।इसमें सोशल मीडिया के जरिए अश्लील वीडियो भेजकर महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे पैसो की मांग करते है।वहीं ऐसी किसी भी सिचुएशन में महिलाओं को डटकर सामना करना चाहिए।  ये समय घबराने का नहीं बल्कि समझदारी से काम करके ठगों को सबक सिखाने का समय है।आइए जानते है कैसे करें ऐसे मनचलो की कंप्लेंट....

साइबर मामले मे इस सूझबूझ से करें काम और यहां करें शिकायत (Cyber Fraud Complaint)

अगर किसी भी महिला को अश्लील वीडियो भेज कर कोई अपराधी परेशान कर रहा है , तो ऐसे समय में आप घबराए नहीं ,बल्कि तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाए। इसके लिए सरकार ने साइबर सेल का आल इंडिया हेल्पलाइन नंबर 1903 जारी किया है।  जिस पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है , इसके अलावा महिलाएं भारत सरकार नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के आधारिक वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज करवा सकती है।  

अपने नजदीकी थाने में भी शिकायत दर्ज करवा सकते है (Cyber Fraud Complaint)

महिलाएं चाहे तो अपने नजदीकी पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज करवा सकती है। वहीं इसके आलावा , अपने साइबर सेल में जाकर भी इस मामले में मदद लें सकते है। पुलिस और साइबर सेल में इन मामलो में तुरंत कार्यवाही करते है , और ठगो को पकड़ने के लिए जरुरी कदम उठाते है। 

सोशल मीडिया इस्तेमाल करते वक्त रहे सुरक्षित (Cyber Fraud Complaint)

वहीं आपको बात दें , आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है।  इसलिए इंटनरेट और सोशल मीडिया का उपयोग करते समय हमेशा सतर्क रहे। किसी भी अनजान लिंक , मैसेज या वीडियो की बिना जाँच किए उसपर क्लीक न करें। किसी भी तरह का संदिग्ध लिंक आए तो तुरंत साइबर सेल को दें। आज के तकनीकी से सुरक्षित रहने के लिए आपको खुद को बहुत सतर्क करना होगा तभी आप सुरक्षित रह सकते है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें