Advertisement

नया साल आते ही सस्ता हुआ गैस सिलिंडर, सरकारी ऑयल कंपनियों ने दी सौगात

LPG Gas Cylinder: नया साल ने सरकारी आयल कंपनियों ने लोगो को सौगात दी है।दिल्ली से लेकर मुंबई तक गैस सिलिंडर के दाम कम हो गए है। बता दें, आयल मार्केटिंग कपंनिया भारत में 14 किलो वाले और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडर के दाम को तय करती है।

Google

LPG Gas Cylinder: नए साल आते ही लोगो को एक आस रहती है की इस साल महंगाई कम होगी , और हमारी कमाई ज्यादा होगी। सरकार ने अपने नागरिकों को दें दिया है न्यू ईयर का बड़ा तोहफा।नया साल ने सरकारी आयल कंपनियों ने लोगो को सौगात दी है।दिल्ली से लेकर मुंबई तक गैस सिलिंडर के दाम कम हो गए है। बता दें, आयल मार्केटिंग कपंनिया भारत में 14 किलो वाले और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडर के दाम को तय करती है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

कम कीमत वाली राहत सिर्फ इनको मिली है 

हर महीने की पहली तारीख को इस वजह से एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बदलाव होते है। वहीं नए साल पर दिल्ली से लेकर मुंबई तक गैस सिलिंडर की कीमतों में 14 से 16 रूपये की कटौती की गयी है।हालांकि ये राहत 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर पर ही दी गयी है। वहीं 14 किलो वाले गैस सिलिंडर में अभी कोई बदलाव नहीं किया  गया है l 

इन शहरो में ये है गैस सिलिंडर के दाम 

 दिल्ली में ऐसी है सिलिंडर की कीमत 

1 जनवरी से दिल्ली में 19 किलो वाला सिलिंडर अब 1804 रूपये का मिलेगा, एक दिसंबर तो इनकी कीमत 1818.50 रूपये थी। यानी 14.50 रूपये की कटौती है।  

मुंबई में इतनी है सिलिंडर की कीमत 

मुंबई में सिलिंडर के दामों में 15 रूपये की कटौती हुई है। वहीं कमर्शियल सिलिंडर के भाव अब यहां 1756 रूपये है। दिसंबर में भाव 1771 रूपये थे। 

कोलकाता में ऐसी है सिलिंडर की कीमत 

LPG सिलिंडर की कीमत कोलकाता में घटकर अब 1911 रूपये हो गयी है। वहीं पिछले महीने इसकी कीमत 1927.00 रूपये थी। कोलकाता में 16 रूपये की कटौती की गयी है। 

चेन्नई में ऐसी है सिलिंडर की कीमत 

वहीं इसके अलावा , चेन्नई में कमर्शियल सिलिंडर 1966 रूपये का मिलेगा।  दिसंबर में 19 किलो वाला सिलिंडर 1980.50 रूपये में मिलता था।  वहीं इसकी कीमत अब 14 5 रूपये हो गयी है।   

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →