Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर मार्किट में आया भूचाल,भारी गिरावट से आई भारी तबाही

Share Market: डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के जश्न के बीच एकदम से शेयर मार्किट में आ गयी गिरावट। ट्रम्प की जीत का जश्न भी एक दिन भी नहीं टिक पाया है। जितनी तेज़ी से बढ़ोतरी हुई उतनी ही तेज़ी से 800 अंक से ज्यादा टूट गए।

07 Nov, 2024
( Updated: 07 Nov, 2024
08:27 PM )
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर मार्किट में आया भूचाल,भारी गिरावट से आई भारी तबाही
Google

Share Market: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने निफ़्टी ने जोरदार उपकमिंग की थी।लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के जश्न के बीच एकदम से शेयर मार्किट में आ गयी गिरावट। ट्रम्प की जीत का जश्न भी एक दिन भी नहीं टिक पाया है। जितनी तेज़ी से बढ़ोतरी हुई उतनी ही तेज़ी से 800 अंक से ज्यादा टूट गए।  निफ्टी में भी 190 अंको से ज्यादा की गिरावट आई। मार्किट की शुरुआत में ही बीएसई के 30 में से 24 शेयर धड़ाम हो गए है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ..........

धड़ाम से गिरे Sensex

बीते कारोबारी दिन की जोरदार तेजी के बाद गुरूवार को शेयर मार्किट ने बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार शुरू किया। BSE सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80 ,378.13 की तुलना में करीब 200 अंको की छलांग लगते हुए 80 ,563.42 के लेवल पर ओपन हुआ है।  लेकिन महज 15 मिनट के कारोबार के दौरान ही लाल निशान पर आ गया और 823.73 अंक की गिरावट के साथ 79 ,554.10 के लेवल पर ट्रेंड करता नजर आया। बुधवार को अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जोरदार जीत के बीच सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद हुआ था।

Nifty की भी थमी ऱफ्तार  

सेंसेक्स की तरह ही NSE निफ़्टी ने भी गुरूवार को कारोबार की शुरुआत को हरे निशान पर की, लेकिन एक झटके में ये लाल निशान पर कारोबार करने लगा। अपने बुधवार के बंद 24 ,484.05 की तुलना में मामूली बढ़त लेकर निफ़्टी इंडेक्स 24 ,289 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। 

यह भी पढ़ें

इन शेयरों का हुआ बुरा हाल

बाजार में अचानक आई गिरावट के बीच सबसे ज्यादा ये शेयर फिसले है।  जो लार्जकैंप केटेगरी में शामिल UltraTEch Cement Share 166 % की गिरावट के साथ 11 ,083.60 रूपये है ,जबकि Bajaj Finserve Share 157 % टूटकर 1720.10 रूपये पर कारोबार कर रहा था। Tech Mahindra शेयर में भी 120 फीसदी की गिरावट आई और 1674 रूपये के लेवल पर ट्रेंड करते नजर आया। वहीं अगर बात करें तो मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों को देखे ,तो मिडकैप में ग्लेमार्क शेयर 380 % फिसलकर 1701.80 रूपये पर , Muthoot Share 247 % की भारी गिरावट के साथ 1848 30 रूपये पर और  Escorts Share 229 % टूटकर 366715 रूपये पर कारोबार कर रहा था।    

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें