Advertisement

हथौड़ा लेकर गुस्साईं BJP मेयर… दो दिन पहले बनी सड़क का हाल देखकर हुआ पारा हाई, देखें Video

कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय का गुस्सा देखकर अधिकारी भी सड़क गए. उन्होंने फोन कर बड़ी चेतावनी दे डाली. घबराए अफसर भागे-भागे मौके पर पहुंचे.

अवैध अतिक्रमण पर विधायक से भी भिड़ जाने वालीं BJP की कद्दावर नेता और कानपुर की महापौर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है घटिया सड़क निर्माण. जैसे ही उन्हें इलाके में खराब सड़क मरम्मत की जानकारी मिली वह छेनी हथौड़ा लेकर पहुंच गई. इसके बाद जो हुआ उसे देख तो अधिकारी भी सकपका गए और आनन-फानन में सड़क की फिर से मरम्मत करने में जुट गए. 

दरअसल, महापौर प्रमिला पांडेय को भनानापुरवा इलाके में सड़क मरम्मत में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. दो दिन पहले बनी सड़क उखड़ने लगी थी. मौके पर प्रमिला पांडेय पहुंची और खुद छेनी हथौड़ा लेकर सड़क की थोड़ी सी खुदाई की. इसके बाद उन्होंने पैच वर्क भी खोद कर देखा तो पता चला कि सड़क पर केवल 1 से 2 सेंटीमीटर की मोटाई का ही पैच डाला गया है. जबकि पैचवर्क कम से कम 1 इंच का पैच होना चाहिए. ये देख प्रमिला पांडेय बुरी तरह भड़क गईं और वही खड़े-खड़े अधिकारियों की क्लास लगा दी. मेयर प्रमिला पांडे का वीडियो वायरल हो रहा है. 

देखें वीडियो

तस्वीरों में देख सकते हैं महापौर प्रमिला पांडेय छेनी-हथौड़ी मंगवाकर खुद पैचवर्क खुदवाया. जबकि दो दिन पहले इस सड़क पर पैचवर्क हुआ था. सड़क की मरम्मत में खानापूर्ति देख प्रमिला पांडेय बेहद गुस्सा हो गईं. उन्होंने तुरंत PWD विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया और कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही. वह कॉल पर कहती दिखीं कि 'जनता ने मुझे रोक कर समस्या बताई और घेर लिया. मैं PWD के अफसरों की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी से करूंगी. विभागों की लापरवाही से सरकार की छवि खराब हो रही है.' उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से कहा, तुम लोगों को दिमाग खराब हो गया है, अभी मैं मुख्यमंत्री के पास जाकर बैठ जाऊंगी. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. 

दो दिन में ही खुली PWD की पोल

दरअसल, गड्ढा मुक्त अभियान के तहत UP में सड़कों पर पैचवर्क कराया जा रहा है. इसी कड़ी में कानपुर के जरीब चौकी चौराहा से डिप्टी पड़ाव तक पैचवर्क किया गया था. दो ही दिन हुए थे कि लोगों की शिकायतें आने लगीं. 

लोगों ने प्रमिला पांडेय की गाड़ी रोकी

मेयर प्रमिला पांडेय का कहना है कि जब वे चंद्रिका देवी रोड से निकलीं तो लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. फिर खुद उन्होंने सड़क का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने देखा कि सड़क उखड़ने लगी है. इसके बाद उन्होंने JE को बुलाया फिर खुद छेनी हथौड़ा मंगाकर सड़क को खोदा. घटिया निर्माण देख मेयर प्रमिला का पारा हाई हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि PWD का ऐसा काम BJP को बदनाम कर रहा है. 

चर्चा में रहती हैं मेयर प्रमिला पांडेय 

इससे पहले प्रमिला पांडेय उस वक्त चर्चा में आ गईं थीं जब उन्होंने मेट्रो के अधिकारी को खींचकर पानी से भरे गड्ढे में धक्का दे दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, पूरे शहर को नरक बना दिया. जनता हर दिन इस समस्या से दो चार हो रही है. प्रमिला पांडेय गुस्से को लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं. कहीं उन्हें अनियमितता या लापरवाही दिखती हैं तो वे भड़क जाती हैं और अफसरों की सबके सामने क्लास लगा देती हैं.

प्रमिला पांडेय को क्यों कहा जाता है रिवॉल्वर दादी? 

प्रमिला पांडेय दूसरी बार कानपुर की मेयर चुनी गई हैं. वह अक्सर अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कानपुर में मंदिरों पर हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था. कार्रवाई के दौरान वह विधायक नसीम सोलंकी से भी भिड़ गई थीं. नसीम सोलंकी ने उनके आगे हाथ जोड़े लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं रोकी. हालांकि बाद में उन्होंने नसीम सोलंकी को अपनी बहू कहते हुए आशीर्वाद भी दिया. उनके इसी बेबाक अंदाज के चलते प्रमिला पांडेय को रिवॉल्वर दादी कहा जाता है. क्योंकि उनके पास पर्सनल रिवॉल्वर है. उनका नाम BJP की कद्दावर नेताओं में लिया जाता है. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →